सड़क की दुर्दशा से राहगीरों में हादसे का भय

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में हादसे रोकने के लिए एक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Jul 2018 05:28 PM (IST) Updated:Wed, 04 Jul 2018 05:28 PM (IST)
सड़क की दुर्दशा से राहगीरों में हादसे का भय
सड़क की दुर्दशा से राहगीरों में हादसे का भय

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में हादसे रोकने के लिए एक ओर जहां शासन के स्तर पर लगातार सेफ ड्राइव, सेव लाइफ पर जोर दिया जा रहा है। वहीं सड़कों की हालत में सुधार नहीं होने से हादसे का डर बना हुआ है। बारिश के दिनों में हालत और बदतर होने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

शहर की प्रमुख सड़कों में गोल बाजार-इंदा मार्ग प्रमुख है। इसके महत्व को समझते हुए ही शासन की ओर से पिछले साल से इंदा चौराहे पर ट्रैफिक सिग्न¨लग सिस्टम शुरू किया गया। जिससे वाहनों का आवागमन अनुशासित और सुचारु रूप से हो सके, लेकिन सड़क की हालत में सुधार नहीं होने से लोग इसके औचत्य पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि शहर की बड़ी बत्ती-बस स्टैंड और ट्रैफिक-इंदा मार्ग काफी व्यस्ततम मार्ग है। ट्रैफिक सिस्टम से ज्यादा जरूरी सड़कों की हालत में सुधार है। अन्यथा हादसों में कमी का ख्वाब पूरा नहीं हो सकता। खास तौर से बारिश के दिनों में। क्योंकि सड़कों के गड्ढों से भरे होने से बरसात में हालत और बदतर हो सकते हैं। इधर संपर्क करने पर नगरपालिका के उपाध्यक्ष शेख हनीफ ने मामले की खोज-खबर लेकर उचित कार्रवाई की बात कही।

chat bot
आपका साथी