नशे के कारोबार को रोकने में नाकाम पुलिस

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में नशे के कारोबार को र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 06:55 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 06:55 PM (IST)
नशे के कारोबार को रोकने में नाकाम पुलिस
नशे के कारोबार को रोकने में नाकाम पुलिस

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर में नशे के कारोबार को रोकने में पुलिस प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है। शहर में कई जगहों पर जहां ड्रग्स की बिक्री होने की शिकायतें मिल रही है। बस स्टैंड परिसर, खरीदा, संजवाल, पंचबेड़िया, इंदा, पुरातन बाजार आदि जगहों पर कई लोग ड्रग्स की बिक्री में लगे हुए हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय नशा उम्मूलन दिवस का पालन किया जाता है। इसके अलावा नशे के खिलाफ रैली व सभाओं का आयोजन कर लोगों को जागरूक भी किया जाता है, लेकिन नशे के कारोबार को पूरी तरह से बंद करने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से ठोस कार्य नहीं किया जाता है। नशे के कारोबार में शामिल लोगों को गिरफ्तार तो किया जाता है, लेकिन गिरफ्तार लोग जमानत पर बाहर आकर फिर से नशे का कारोबार शुरू कर देते हैं। कुछ दिनों पहले गोपाली के पास ड्रग्स की बिक्री करते हुए दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं खरीदा इलाके में भी 24 किलो गांजे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। ड्रग्स बिक्री का धंधा पूरी तरह से बंद न होने से विशेषकर महिलाओं में काफी नाराजगी व्याप्त है। खड़गपुर दीप महिला समिति की अध्यक्ष लक्ष्मी ने कहा कि ड्रग्स की लत के कारण कई लोग अपना व अपने परिजनों का जीवन तबाह करते हैं। पुलिस प्रशासन को ड्रग्स विक्रेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना चाहिए। अन्यथा हम महिलाएं जोरदार आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगी। खड़गपुर टाउन थाना प्रभारी ज्ञानदेव प्रसाद साव ने कहा कि ड्रग्स की बिक्री के संबंध में जहां भी शिकायत मिलती है, तो पुलिस की ओर से तत्काल कार्रवाई कर दोषियों को गिरफ्तार किया जाता है।

chat bot
आपका साथी