दक्षिण कांथी में उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दक्षिण कांथी विधानसभा उपचुनाव में कुछ दिन शे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Apr 2017 02:46 AM (IST) Updated:Thu, 06 Apr 2017 02:46 AM (IST)
दक्षिण कांथी में उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत
दक्षिण कांथी में उम्मीदवारों ने झोंकी ताकत

संवाद सूत्र, हल्दिया : पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत दक्षिण कांथी विधानसभा उपचुनाव में कुछ दिन शेष रह जाने की वजह से इन दिनों उम्मीदवार अंतिम दौर के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। उम्मीदवारों का मानना है कि सीमित दिनों में उन्हें जनसंपर्क पूरा करना है।

मंगलवार को कांथी में आयोजित टीएमसी की सभा को संबोधित करते हुए सूबे के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि यदि इस सीट से चंद्रिमा भट्टाचार्य जीतती हैं तो जिले से एक और मंत्री राज्यमंत्री मंडल में शामिल हो जाएगा। जिससे जिले का विकास होगा। वे पहले से मंत्री हैं और चंद्रिमा का मंत्री बनना भी तय है, इसलिए जनता निस्संदेह टीएमसी के पक्ष में मतदान करें। वहीं माकपा उम्मीदवार उत्तम प्रधान तथा भाजपा के सौरिन्द्र नाथ जाना समेत अन्य उम्मीदवारों ने भी बुधवार को इलाके में जमकर चुनाव प्रचार किया और कांथी को परिवारवाद से मुक्त कराने और विकास के लिए अपने-अपने पक्ष में मतदान की अपील की। यहां मतदान नौ अप्रैल को होगा। इसके लिए प्रशासन के स्तर पर तैयारी पूरी की जा चुकी है। पुलिस के साथ सीआरपीएफ के जवान इलाके में गश्त कर रहे हैं। संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर खास नजर रखी जा रही है।

chat bot
आपका साथी