केंद्रीय नीति के विरोध मेंस कांग्रेस का धरना

दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से गुरुवार को खड़गपुर म

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Nov 2019 06:33 PM (IST) Updated:Fri, 08 Nov 2019 06:44 AM (IST)
केंद्रीय नीति के विरोध मेंस कांग्रेस का धरना
केंद्रीय नीति के विरोध मेंस कांग्रेस का धरना

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस की ओर से गुरुवार को खड़गपुर में रेलवे वर्कशॉप के समक्ष धरना दिया गया। रेलवे में निजीकरण व न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में सीएमइ चौक के निकट आयोजित धरने में मेंस कांग्रेस के वर्कशॉप शाखा समन्वयक राकेश कुमार सिंह, सहायक संयुक्त महासचिव प्रदीप कुमार, शाखा सचिव शेखर, बी. ईश्वर राव, पी. शिवामूर्ति, सुरेंद्र रेड्डी, सुजय कुमार बोस समेत तमाम पदाधिकारी व सदस्यों ने हिस्सा लिया।

धरने के बाद वर्कशॉप से लेकर डीआरएम कार्यालय तक मशाल जुलूस भी निकाला गया। अपने वक्तव्य में मेंस कांग्रेस के पदाधिकारियों ने रेलवे में निजीकरण व न्यू पेंशन स्कीम को रेल कर्मचारियों के लिए नुकसानदेह बताते हुए केंद्र सरकार से इसे वापस लेने की मांग उठाई। वक्ताओं ने कहा कि यदि केंद्र सरकार की ओर से मेंस कांग्रेस की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो संगठन की ओर से इसके विरोध में आने वाले दिनों में बड़े स्तर आंदोलन किया जाएगा, ताकि सरकार पर अपने फैसले को वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा सके।

chat bot
आपका साथी