कांग्रेस सभासद सोमेन को ले टीएमसी बैनर पर छिड़ा विवाद

कांग्रेस सभासद को पता ही नहीं, लेकिन किसी ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 06:44 PM (IST)
कांग्रेस सभासद सोमेन को ले टीएमसी बैनर पर छिड़ा विवाद
कांग्रेस सभासद सोमेन को ले टीएमसी बैनर पर छिड़ा विवाद

संवाद सूत्र, मेदिनीपुर : कांग्रेस सभासद को पता ही नहीं, लेकिन किसी ने उन्हें तृणमूल कांग्रेस में शामिल करा कर स्वागत का बैनर भी लगा दिया। वाकये से खासा विवाद उठ खड़ा हुआ। मामला पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेदिनीपुर नगरपालिका के वार्ड-18 का है।

इस वार्ड के सभासद सोमेन खान पहले टाउन कांग्रेस अध्यक्ष थे, लेकिन कुछ दिन पहले पार्टी नेतृत्व ने उनके स्थान पर शांति दत्ता को टाउन अध्यक्ष बना दिया। बताया जाता है कि खान के टीएमसी के प्रति नरम रुख के चलते ही नेतृत्व ने यह कदम उठाया। उनके टीएमसी में जाने की अटकलें काफी दिनों से लग रही थी। इस क्रम में शनिवार को शहर के विद्यासागर मोड़ पर लगा एक बैनर कौतूहल का विषय बन गया। बैनर में कथित तौर पर टीएमसी के हवाले से सोमेन खान का दल में स्वागत किया गया था। इस बैनर को ले हर तरफ चर्चाएं शुरू हो गईं, लेकिन खुद खान ने इस बात का यह कहते हुए खंडन किया कि वे कांग्रेस में ही हैं। किसी ने उनकी और कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए यह कार्य किया है, लेकिन यह सरासर गलत है। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। हालांकि इस बात की पुलिस में शिकायत की संभावना से उन्होंने इन्कार किया। दूसरी ओर टीएमसी टाउन अध्यक्ष विश्वनाथ पांडव ने कहा कि सोमेन खान के टीएमसी में आने की उनके पास कोई सूचना नहीं है। हमारी पार्टी में शामिल होने का एक तरीका है। इसके लिए आवेदन करना होता है। ऐसे ही हम किसी को दल में नहीं ले लेते। न तो इस तरह बैनर ही लगाया जाता है। निश्चित रूप से किसी ने यह शरारत की है।

chat bot
आपका साथी