किसान व मजदूरों के हक में सीटू का प्रदर्शन

किसान व मजदूरों के हक को लेकर सीटू से संबंद्ध विभिन्न संगठन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:19 PM (IST)
किसान व मजदूरों के हक में सीटू का प्रदर्शन
किसान व मजदूरों के हक में सीटू का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : किसान व मजदूरों के हक को लेकर सीटू से संबंद्ध विभिन्न संगठनों की ओर से शुक्रवार को एडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया तथा विभिन्न मांगों को लेकर प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।

सीटू संबद्ध ऑल इंडिया किसान सभा, खेत मजदूर संघ समेत अन्य संगठनों से जुड़े लोगों ने शुक्रवार को उपजिलापाल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। देश भर में चल रहे शहीद दिवस पर श्रमिकों व किसानों को हक दिलाने में सरकार की नाकामी की तीखी आलोचना की। मजदूरों को 18 हजार रुपये न्यूनतम मजदूरी देने, कृषि ऋण पूरी तरह से माफ करने, उत्पादित फसल का प्रति ¨क्वटल न्यूनतम तीन हजार रुपये देने, जंगल जमीन पर हक दिलाने, खेत मजदूरों को न्यूनतम 18 हजार रुपये प्रदान करने आदि मांगों के समर्थन में नारेबाजी की। इसमें सीटू के नेता जहांगीर अली, विमान माइती, सुरेंद्र दास, श्रीमंत बेहरा, राजकिशोर प्रधान, ताजमुन नेहार, बसंत नायक, अरु दास, बीपी महापात्र, जजाति साहू, किशोर तांती आदि लोग शामिल थे। उन्होंने हक पाने के लिए सभी संगठनों से एकजुटता का आह्वान किया। प्रदर्शन के बाद सीटू की ओर से विभिन्न मांगों से संबंधित ज्ञापन उपजिलापाल के जरिये प्रधानमंत्री को प्रेषित किया गया।

chat bot
आपका साथी