जीआइएस के एडवेंचर कैंप में दिखा बच्चों का साहस

पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर लोकल स्थित ग्रि¨फस इंटरनेशनल स्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 06:55 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 06:55 PM (IST)
जीआइएस के एडवेंचर कैंप में दिखा बच्चों का साहस
जीआइएस के एडवेंचर कैंप में दिखा बच्चों का साहस

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर लोकल स्थित ग्रि¨फस इंटरनेशनल स्कूल (जीआइएस) में सोमवार से आयोजित एडवेंचर कैंप में हॉट एयर बैलू¨नग सहित अन्य रोमांचकारी इवेंट्स में भाग लेकर बच्चों ने उत्साहपूर्वक कहा, Þहमारा डर हुआ दूर, मजा आ गया'।

बताया गया कि 21 जनवरी से आयोजित तीन दिवसीय एडवेंचर कैंप के तहत हॉट एयर बैलू¨नग, फ्लाइंग फॉक्स, फ्री फॉल, रैपलिन, टारजन ¨स्वग, रोप क्लाइं¨बग, मंकी क्रॉल, डबल रोप ब्रिज, कमांडो क्रॉल, बर्मा ब्रिज, कमांडो नेट, ट्विन, होपस्कॉच, टायर क्रॉस, जोर¨बग, टग ऑफ वॉर आदि रोमांचकारी खेलों का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा। प्रथम दिन चौथी, छठी, सातवीं व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को हॉट एयर बैलनू पर सवार होकर आसमान की उड़ान का रोमांच महसूस किया, जबकि पहली, दूसरी, तीसरी एवं पांचवी कक्षा के विद्यार्थियों ने अन्य विस्मयकारी इवेट्स में भाग लेकर अपनी साहसिकता का परिचय दिया। बच्चों का उत्साह एवं साहस देखते ही बन रहा था। रैपलिन का प्रशिक्षण प्राप्त कर तीसरी कक्षा की साई आइसिका ने कहा कि पहले उन्हें ऊंचाई से डर लगता था, लेकिन इस स्टंट को करने से उनका डर भाग गया। उसी प्रकार फ्लाइंग फॉक्स जैसे रोमांच से भरपूर इवेंट में भाग लेकर उत्साहित पहली कक्षा की वसी मसांता ने कहा कि उन्हें बिल्कुल डर नहीं लगा, वहीं शेख साकिब अमीन, ²प्तो पोद्दार आदि बच्चों ने भी इन इवेंट्स में भाग लेकर कहा, Þपहले तो डर लगा लेकिन बाद में बहुत मजा आया'। स्कूल की प्राचार्या रेणु अनेजा ने कहा कि खड़गपुर में पहली बार हमने अपने स्कूल में इस एडवेंचर कैंप का आयोजन किया है। उन्होंने कहा कि इस तरह के एडवेंचर कैंप बच्चों में साहस और रोमांच की भावना का विकास करते हैं। इससे बच्चे चुनौतियों के लिए तैयार होते हैं।

chat bot
आपका साथी