निरंकारी मंडल के शिविर में 182 यूनिट रक्तदान

पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के इंदा स्थित संत निरंकारी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Jun 2019 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jun 2019 05:52 PM (IST)
निरंकारी मंडल के शिविर में 182 यूनिट रक्तदान
निरंकारी मंडल के शिविर में 182 यूनिट रक्तदान

जागरण संवाददाता, खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत खड़गपुर के इंदा स्थित संत निरंकारी मंडल की ओर से रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कई महिलाएं समेत कुल 182 लोगों ने रक्तदान किया। संग्रहित रक्त को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज, खड़गपुर महकमा तथा रेलवे मुख्य अस्पताल के रक्त बैंक में दान दिया गया। इस मौके पर अतिथियों के रूप में मेदिनीपुर के सांसद दिलीप घोष, खड़गपुर नगरपालिका के उपाध्यक्ष शेख हनीफ, खड़गपुर मंडल रेल प्रबंधक केआरके रेड्डी समेत अन्य लोग मौजूद रहे। शिविर के आयोजन में संत निरंकारी मंडल के संयोजक सर्वेश गुप्ता, सेवा दल सदस्य दिनेश कुमार समेत सभी लोगों ने सक्रिय योगदान दिया। सत्संग का भी आयोजन किया गया, जिसमें काफी तादाद में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर गुरु व परमात्मा की महिमा का यशगान किया। कार्यक्रम के बाद सैकड़ों लोगों के बीच महाप्रसाद बांटे गए। संत निरंकारी मंडल की ओर से धार्मिक कार्यक्रमों के साथ ही रक्तदान, स्वच्छता आदि क्षेत्रों में किए जा रहे सामाजिक जन कल्याणकारी कार्यों की सभी लोगों ने सराहना की। शेख हनीफ ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान एक महादान है। सभी को रक्तदान के लिए आगे आने की जरूरत है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी