बारिश से बागान श्रमिक व प्रबंधन खुश

सुखे मौसम में प्रकृति की ओर से हुई बारिश से चाय श्रमिकव बागान प्रबंधन खुश है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 07:54 PM (IST)
बारिश से बागान श्रमिक व प्रबंधन खुश
बारिश से बागान श्रमिक व प्रबंधन खुश

संवाद सूत्र, नागराकाटा: सुखे मौसम में प्रकृति की ओर से हुई बारिश से चाय श्रमिक व बागान प्रबंधक काफी खुश हैं। चाय विशेषज्ञों की माने तो बारिश होने से कृत्रिम तरीके से पानी की सिंचाई कम करना पड़ेगा। साथ ही मार्च महीने से शुरू होने वाली उत्पादन में काफी अच्छे क्वालिटी की चाय पत्ती होगी।

मिली जानकारी के अनुसार तराई-डुवार्स के अधिकांश इलाकों में सोमवार रात से मंगलवार शाम तक बारिश हुई। इससे कटाई वाले चाय के पौधों को काफी लाभ होगा। पानी मिलने से पौधे के नए अंकुर भी तेजी से निकलने लगेगी। नागराकाटा चाय अनुसंधान उत्तर बंगाल आंचलिक संस्थान व उन्नयन केंद्र के सीनियर एडवाइजरी ऑफिसर और आग्रनमी विभाग के प्रधान डॉ सोमने वैश्य ने कहा कि वर्तमान समय में पानी के अभाव में चाय के पौधे सुखने लगती है। लेकिन सोमवार रात से हुई बारिश ने पौधों को सुखने से कुछ हद तक बचा लिया है। चाय मालिक संगठन टाई के डुवार्स शाखा के महासचिव रामावतार शर्मा ने कहा कि एक दिन की बारिश ने न केवल पौधों को पानी दिया है बल्कि मिट्टी को भी मजबूत कर दिया, गंदगी की सफाई हुई है। इसके अलावा भी चाय बागान को हर तरफ से फायदा हुआ है।

chat bot
आपका साथी