शराब बिक्री का विरोध करने पर महिला से मारपीट

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: शराब का व्यवसाय बंद कराने पर मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Oct 2018 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 01 Oct 2018 06:00 PM (IST)
शराब बिक्री का विरोध करने पर महिला से मारपीट
शराब बिक्री का विरोध करने पर महिला से मारपीट

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: शराब का व्यवसाय बंद कराने पर मारपीट व छेड़छाड़ करने का आरोप शराब विक्रेता पर लगा है। यह घटना जलपाईगुड़ी के पांगा इलाके के नतुन पाड़ा इलाके में हुई है। सोमवार को घटना के विराध्ेा में स्थानीय लोगों ने महिला व कोतवाली थाने का घेराव कर अपना विरोध दर्ज कराया।

लोगों का आरोप है कि इलाके में काफी दिनों से अवैध तरीके से शराब का व्यवसाय चल रहा है। पुलिस से कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई लाभ नहीं हुआ। रविवार रात को स्थानीय दिपाली शील ने शराब बिक्री का विरोध जताया। इसके बाद ही शराब विक्रेता गौतम बर्मन व बाबू ने दिपाली पर हमला कर दिया। शांतना शील ने कहा कि स्थानीय कुछ युवक जबरन उसके पति को शराब के ठेके पर ले गए थे। मां दिपाली शील के विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ भी की। उसने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। इधर, मारपीट की घटना के बाद चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली थाने के आईसी विश्वाश्रय सरकार ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है।

chat bot
आपका साथी