धुपगुड़ी पोस्ट ऑफिस में भी इंडियन पोस्टल पेमेंट परिसेवा

धुपगुड़ी: शनिवार पूरे देश के साथ जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी पोस्ट ऑफिस में भी इंडि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Sep 2018 08:09 PM (IST) Updated:Sat, 01 Sep 2018 08:09 PM (IST)
धुपगुड़ी पोस्ट ऑफिस में भी इंडियन पोस्टल पेमेंट परिसेवा
धुपगुड़ी पोस्ट ऑफिस में भी इंडियन पोस्टल पेमेंट परिसेवा

धुपगुड़ी: शनिवार पूरे देश के साथ जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी पोस्ट ऑफिस में भी इंडियन पोस्टल पेमेंट परिसेवा बैंक शाखा का शुभारंभ हुआ है। इस अवसर पर दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम को लाइव दिखाया गया। यहां बैंक शाखा के काउंटर का उद्घाटन शिक्षाविद व शालबाड़ी हाईस्कूल के प्रधानाचार्य कृष्णचंद्र देव ने किया। जिले में जलपाईगुड़ी मुख्य डाकघर को छोड़कर धुपगुड़ी पोस्ट ऑफिस में ही पोस्टल पेमेंट परिसेवा शुरू हुई है। डाकघर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन ही करीब साढ़े आठ सौ ग्राहकों ने अपना खाता खुलवाया है। धुपगुड़ी के पोस्टर मास्टर ने कहा कि ये दिन उनलोगों के लिए खुशी का सौगात लेकर आया है। जलपाईगुड़ी को छोड़कर यहां भी ग्राहकों को परिसेवा मिल पाएगी। इस कार्य के लिए पोस्ट आफिस में अलग से एक काउंटर खोला गया है। धुपगुड़ी सब पोस्ट आफिस को छोड़कर 19 शाखाओं के पोस्ट आफिसों में फुलबाड़ी व आलताग्राम शाखा से भी ग्राहकों को परिसेवा दी जाएगी। इस कार्य के कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी