परीक्षा हॉल घर में रोशनी कम होने से अभिभावकों में रोष

संवाद सूत्र, धुपगुड़ी: विवाद के साथ ही धुपगुड़ी में माध्यमिक परीक्षा का आगाज हुआ। परीक्षा के प्रथम दि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Feb 2017 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 22 Feb 2017 08:54 PM (IST)
परीक्षा हॉल घर में रोशनी कम होने से अभिभावकों में रोष
परीक्षा हॉल घर में रोशनी कम होने से अभिभावकों में रोष

संवाद सूत्र, धुपगुड़ी: विवाद के साथ ही धुपगुड़ी में माध्यमिक परीक्षा का आगाज हुआ। परीक्षा के प्रथम दिन ही अभिभावकों ने धुपगुड़ी हाईस्कूल की व्यवस्था पर अपना रोष प्रकट किया। आरोप है कि परीक्षा हॉल में पर्याप्त रोशनी नहीं थी। अभिभावक रवींद्र नाथ मंडल ने बताया कि अंधकार में छात्राओं को प्रश्न देखने में काफी परेशानी होगी। जिससे उत्तर लिखने में काफी समय भी लगेगा। परीक्षा संचालन कमेटी को पहले ही संपूर्ण व्यवस्था करनी चाहिए थी। दूसरे अभिभावक मुकुल बसु से ने कहा कि परीक्षा हॉल में लाइट बिल्कुल नहीं थी। जिसकी शिकायत स्कूल प्रबंधक को की गई। इसके बाद आवश्यक रोशनी की व्यवस्था की गई। इधर स्कूल संचालन समिति के अध्यक्ष व नगरपालिका के वाइस चेयरमैन अरूप दे ने कहा कि उन्हें किसी ने सूचना नहीं दी, नहीं तो उपयुक्त कदम उठाया जाता। स्कूल प्रधान शिक्षक अशोक मजूमदार ने कहा कि विरोध प्रदर्शन की कोई घटना नहीं हुई है। एक छात्रा की मां ने रोशनी की व्यवस्था करने की मांग की थी। जिसके तुरंत बाद कक्षा में लाइट लगा दी गई। परीक्षा समाप्त होने के अनेक अभिभावकों ने कहा कि बांग्ला परीक्षा के बाद गुरुवार अंग्रेजी की परीक्षा है। उम्मीद है कि स्कूल प्रबंधन परीक्षा हॉल घर में उपयुक्त रोशनी की व्यवस्था करेगी।

chat bot
आपका साथी