प्रदूूषण फैलाने वाले लाखों रुपये मूल्य के पटाखे जब्त, कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रशासन की रोक के बावजूद तेज ध्वनि वाले पटाखों की बिक्री जारी है। पुलिस ने छापेमारी करके लाखों रुपये मूल्य के पटाखों को जब्त किया तथा कारोबारी को गिरफ्तार भी किया है।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Sat, 06 Oct 2018 07:48 PM (IST) Updated:Sat, 06 Oct 2018 10:33 PM (IST)
प्रदूूषण फैलाने वाले लाखों रुपये मूल्य के पटाखे जब्त, कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रदूूषण फैलाने वाले लाखों रुपये मूल्य के पटाखे जब्त, कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर पांडापाड़ा निवासी संजय दे के घर से लाखों रुपये मूल्य के प्रतिबंधित पटाखों को जब्त किया है। मामले में पुलिस ने पटाखा व्यवसायी संजय दे को गिरफ्तार कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि ध्वनि प्रदूषण वाले पटाखों पर प्रशासन की पाबंदी के बावजूद चोरी-छिपे इनका कारोबार चल रहा है। जलपाईगुड़ी कोतवाली थाना के आइसी विश्वाश्रय सरकार ने कहा कि गुप्त सूचना पर अभियान चलाकर प्रतिबंधित पटाखा कारोबारियों के घर छापेमारी जारी है। प्रतिबंधित पटाखा बेचने के आरोप में इस साल अभी तक दो व्यवसायियों को गिरफ्तार किया गया है। अभियान लगातार चलता रहेगा। 

बता दें कि दिवाली और दुर्गापूजा के मद्देनजर पटाखा कारोबारी स्टॉक जमा करने लगे हैं। राज्य सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि ध्वनि तथा वायु प्रदूषण फैलाने वाले पटाखों की बिक्री बिल्कुल न हो। इसके बावजूद कारोबारी मानने को तैयार नहीं है। इस पर अंकुश के लिए पुलिस की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इससे प्रतिबंधित पटाखा का कारोबार करने वालों में खलबली भी मची है। 

chat bot
आपका साथी