गले में बैनर लगाकर सीपीआईएमएल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

कैचवर्ड आरोप -राज्य सरकार पर कोरोना संबंधी तत्थ छिपाने का आरोप -पुलिस ने प्रदर्शन को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Apr 2020 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2020 06:48 PM (IST)
गले में बैनर लगाकर सीपीआईएमएल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
गले में बैनर लगाकर सीपीआईएमएल कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

कैचवर्ड : आरोप

-राज्य सरकार पर कोरोना संबंधी तत्थ छिपाने का आरोप

-पुलिस ने प्रदर्शन को रोकने का किया प्रयास

संवाद सूत्र,चामुर्ची:बानरहाट सीपीआईएम लोकल कमिटी की ओर से मंगलवार को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन काल में सही रूप से आम लोगों के साथ खड़े नहीं होकर अपने दायित्व से भागने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। बानरहाट सीपीआईएम लोकल कमेटी की ओर से कई इलाकों में शारीरिक दूरी को बनाए रखते हुए सीपीएम कर्मी द्वारा गले में बैनर लगा कर प्रतिवाद कर्मसूची का पालन किया। इस प्रतिवाद रैली को बानरहाट पुलिस द्वारा बाधा दिया गया। पुलिस द्वारा बाधा देने के पश्चात इस कर्मसूची को स्थगित करते हुए सभी सीपीआईएम कर्मी एलआरपी मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में पहुंचे। सीपीएम नेता दीपक कुंडू एवं डीवाईएफआई नेता अजय महली ने बताया क्षेत्र के कई लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है। लॉकडाउन दौरान जिन लोगों के पास राशन कार्ड नहीं है, उनको काफी समस्या हो रही है। वही केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रति गरीब व्यक्ति को पाँच किलो अतिरिक्त अनाज दिए जाने की घोषणा के बावजूद भी लोगों को यह अनाज नहीं मिल रहा है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमित रोगी एवं मौत की आकड़ा को सही जानकारी नहीं देने से स्थिति भयावह होने की आशका बनी हुई है। राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की कोरोना को लेकर तथ्य में फर्क है। उन्होंने बताया इस प्रतिवाद कार्यसूची के द्वारा राशन में हो रहे दुर्नीति, सभी आम लोगों को समुचित राशन की व्यवस्था सहित चाय बागान में काम करने वाले सभी मजदूर को केंद्र से पांच हज़ार एवं राज्य सरकार से दो हज़ार की राहत राशि दिए जाने एवं चाय बागान के श्रमिकों को लॉक डाउन की अवधि के समय पूरे मजदूरी देने जैसे मागों को लेकर यह प्रतिवाद कर्मसूची पालन किया गया है। आज के इस कर्मसूची में सीपीएम नेता दीपक कुंडू, प्रदीप सरकार,अजय महली,तिलक छेत्री, सूरज दरनाल मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कैप्शन : गले में बैनर लगाकर प्रदर्शन करती महिला कार्यकर्ता

chat bot
आपका साथी