वन विभाग ने की हाथियों की पूजा

जेएनएन, जलपाईगुड़ी/नागराकाटा : भगवान विश्वकर्मा का वाहन हाथी है। इसलिये वन विभाग की ओर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 06:48 PM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 06:48 PM (IST)
वन विभाग ने की हाथियों की पूजा
वन विभाग ने की हाथियों की पूजा

जेएनएन, जलपाईगुड़ी/नागराकाटा : भगवान विश्वकर्मा का वाहन हाथी है। इसलिये वन विभाग की ओर से हाथी की पूजा की गई। प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी वन्यप्राणी विभाग की ओर से रामशाई में विश्वकर्मा पूजा के साथ-साथ हाथियों की पूजा की जाती है। वन विभाग पूरे वर्ष हाथियों से ही अपना काम करती है, इसलिये उन्हें विश्वकर्मा भगवान के रूप में ही पूजा जाता है। इस पूजा को देखने के लिए रामशाई रेंज में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था। इस दिन सुबह-सुबह हाथियों को स्नान कराया गया। फिर काफी सुंदर ढ़ंग से सजाया गया। विश्वकर्मा पूजा के समाप्त होते ही वाहन की पूजा की गई। पूजा के अवसर पर जंगल को प्लास्टिक फ्री स्थान बनाने की मांग की गई। रामशाई बीट ऑफिसर स्मृति राई ने कहा कि प्रतिवर्ष ही पूजा का आयोजन किया जाता है। इस दिन पूजा देखने आए लोगों का वन विभाग की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। नागराकाटा संवाद सूत्र के अनुसार यहां भी विश्वकर्मा भगवान के वाहन हाथियों की पूजा की गई। इस दिन मेटली ब्लॉक के गाछबाड़ी इलाके में पूजा का आयोजन किया गया था। इसमें ग्रामीणों के साथ पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी