कोल्ड स्टोरेज में आलू रखने के लिए मना करने पर तोड़फोड़

- जागरण संवाददाता जलपाईगुड़ी धुपगुड़ी के बाद अब जलपाईगुड़ी के शोबारहाट इलाके में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Mar 2021 06:10 PM (IST) Updated:Tue, 16 Mar 2021 06:10 PM (IST)
कोल्ड स्टोरेज में आलू रखने के लिए मना करने पर तोड़फोड़
कोल्ड स्टोरेज में आलू रखने के लिए मना करने पर तोड़फोड़

-

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी : धुपगुड़ी के बाद अब जलपाईगुड़ी के शोबारहाट इलाके में स्थित कोल्ड स्टोरेज में आलू रखने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इसे लेकर इलाके में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। कोल्ड स्टोरेज प्रबंधन का आरोप है कि यहां पर तोड़फोड़ की गई है। वही इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

गौरतलब है कि प्रतिदिन सुबह सात बजे से रात के आठ बजे तक किसानों के आलू को कोल्ड स्टोरेज में रखा जाता है। लेकिन सोमवार रात को दस बजे के करीब कुछ लोगों कोल्ड स्टोरेज में गए। उसके बाद वहां के कर्मियों पर आलू रखने के लिए दबाव बनाया। लेकिन कर्मचारियों ने उनलोगों की बात नहीं मानी। तभी कुछ लोगों ने आलू रखने की बात अस्वीकार करने पर वहां पर तोड़फोड़ की। कोल्ड स्टोरेज के गेट एवं दीवार को तोड़ दिया गया। तभी कोल्ड स्टोरेज में मौजूद कर्मियों ने एक व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए व्यक्ति का नाम गोपीनाथ राय है जो पागांसाहेब इलाके का निवासी है। वही इस घटना के बाद कोल्ड स्टोरेज के मालिक व कर्मचारी वहां पर अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। कर्मचारियों का मानना है कि इस प्रकार से हमले की घटना से वे लोग काफी भयभीत है।

इधर मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार हुए गोपीनाथ राय को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया। वही पुलिस की ओर से कोल्ड स्टोरेज की सुरक्षा के लिए सिविक वॉलेटियर तैनात किया गया है। घटना के बाद से स्थिति सामान्य हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी