भूमि व भूमि राजस्व विभाग की ओर से निजश्री योजना के लिए 17.27 कट्ठा जमीन आवंटित

जागरण संवाददाता जलपाईगुड़ी राज्य सरकार की ओर से जिन लोगों मासिक इनकम 15 हजार एवं 30 ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Oct 2019 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:34 AM (IST)
भूमि व भूमि राजस्व विभाग की ओर से निजश्री योजना के लिए 17.27 कट्ठा जमीन आवंटित
भूमि व भूमि राजस्व विभाग की ओर से निजश्री योजना के लिए 17.27 कट्ठा जमीन आवंटित

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी : राज्य सरकार की ओर से जिन लोगों मासिक इनकम 15 हजार एवं 30 हजार रुपये तक है। उसके लिए सरकार निजश्री योजना के माध्यम से घर आवंटित करा रही है। जिनका आय 15 हजार रुपये तक है वे परिवारवाले एक बेड रूम के लिए आवेदन कर सकते है। उस परिसर को सरकार की ओर से सात लाख 28 हजार रुपए दिए जाएंगे। दो बेड रूम के लिए जिनकी मासिक आमदनी 30 हजार रुपये तक है। उन्हें सरकार की ओर से नौ लाख 28 हजार रुपये आवंटित किए जाएंगे। आवासन विभाग की ओर से कहा गया है कि इन परिवारवालों को बैंक के माध्यम से किस्त की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

इसी क्रम में गुरूवार को निजश्री योजना के आवासन के लिए जिला भूमि व भूमि राजस्व विभाग के आवासन विभाग की ओर से 17.27 कट्ठा जमीन आवंटित कराया गया है। जलपाईगुड़ी के इंद्रानी कालोनी इलाके में भूमि विभाग की ओर से यह जमीन दिया गया है। जमीन को चिन्हित करने का काम पूरा हो गया है। जिला आवासन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि जिले में दो जगहों इंद्रानी कालोनी व उत्तर कन्या के संलग्न यह आवासन तैयार किया जाएगा। सदर ब्लाक भूमि व भूमि राजस्व विभाग के अधिकारी विपल्व हालदार व जिला आवासन विभाग के अधिकारी इंद्रजीत दत्त सहित अन्य अधिकारी में इस दिन जमीन के कागजात का हस्तारण किया गया। आवासन विभाग के अधिकारी का कहना है कि इस जगह पर बिल्डिंग तैयार किया जाएगा। बहुत जल्द यहां पर आवासन तैयार करने का काम शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी