केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम का जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल का दौरा

- चिकित्सक से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक सभी अस्पताल में दिखे ड्रेस कोड में चारों ओर दिखा साफ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 05:16 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 05:16 PM (IST)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम का जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल का दौरा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम का जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल का दौरा

- चिकित्सक से लेकर स्वास्थ्य कर्मी तक सभी अस्पताल में दिखे ड्रेस कोड में, चारों ओर दिखा साफ सफाई

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी : केंद्रीय स्वास्थ्य प्रतिनिधि दल ने गुरूवार को बुनियादी ढांचा व चिकित्सा सेवा देखने के लिए जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल का दौरा किया। केंद्रीय टीम के अस्पताल में पहुंचने से पहले ही जिला अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी अलग-अलग ड्रेस कोड में थे। इस दिन लगातार कई बैठक के बीच अस्पताल के प्रत्येक वार्ड में साफ सफाई के अलावा स्वास्थ्य कर्मियों एवं चिकित्सकों को ड्रेस कोड में रहने का निर्देश दिया गया। वही दूसरी ओर जिला अस्पताल के प्रवेश रास्ते के दोनों ओर बसे फुटपाथ दुकानों को हटाकर वहां पर सौंदर्यीकरण करने के साथ सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सामने अलग पार्किंग जोन तैयार करने के लिए कहा गया। इस दिन केंद्रीय स्वास्थ्य प्रतिनिधि दल के सदस्यों ने अस्पताल के मेडिसिन, सर्जरी, प्रसूति विभाग, चाइल्ड से लेकर विभिन्न विभाग सहित पोस्टमार्टम के साफ सफाई का निरीक्षण किया। अन्य दिनों की अपेक्षा इस दिन जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल में चिकित्सक से लेकर स्वास्थ्य कर्मी सभी ड्रेस कोर्ड में नजर आए। केंद्रीय स्वास्थ्य प्रतिनिधि दल में डॉ सरोज वाला, डॉ अनुपमा शर्मा एवं डॉ बी मारा उपस्थित थे। जिन्होंने जिले के विभिन्न अस्पतालों को घुमकर देखा। इस दिन जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जगन्नाथ सरकार ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने आज जिला अस्पताल का दौरा किया।

मालूम हो कि केंद्र सरकार के 'सूश्री कायाकल्प योजना' के तहत जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया था। इसके साथ नेशनल क्वालिटी एसुरेंस स्टन्डर्ड परीक्षा में और बेहतर के लिए जिला अस्पताल की ओर से स्वास्थ्य भवन के मार्फत केंद्र को पत्र भेजा गया था। जिसके बाद केंद्रीय स्वास्थ्य प्रतिनिधि दल ने जिला अस्पताल का मुआयना करने के लिए आए।

chat bot
आपका साथी