श्री शिव कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ पर निकाली गई कलश यात्रा

संवादसूत्र, चामुर्ची : चामूर्ची लखीपाड़ा चाय बागान के सिद्धेश्वर शिव मंदिर प्रागण में शुक्रवार से नार

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Feb 2020 07:47 PM (IST) Updated:Sat, 15 Feb 2020 06:16 AM (IST)
श्री शिव कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ पर निकाली गई कलश यात्रा
श्री शिव कथा भक्ति ज्ञान यज्ञ पर निकाली गई कलश यात्रा

संवादसूत्र, चामुर्ची : चामूर्ची लखीपाड़ा चाय बागान के सिद्धेश्वर शिव मंदिर प्रागण में शुक्रवार से नारी सेवा समिति के आयोजन में श्री शिव कथा नवाह भक्ति ज्ञान महा यज्ञ का शुभारंभ किया गया। इस दिन सुबह में कलश यात्रा के जरिए श्री शिव कथा भक्ति ज्ञान महायज्ञ की शुरुआत की गई। सैकड़ों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा के जरिए चाय बागान परिक्रमा की । परिक्रमा पूजा मंडप में आकर समाप्त हुआ। इस धार्मिक कार्यक्रम में सुबह के समय प्रतिदिन आचार्य देवेंद्र दुंगेल, बिष्णु प्रसाद भट्टाराई पूजा अर्चना करेंगे। वही कथा वाचक व्यास जी नवराज गौतम संगीतमय कथा एवं प्रवचन प्रस्तुत करेंगे। वहीं उपन्यास विमल कृष्ण भारद्वाज भी इस धार्मिक कार्यक्रम में कथावाचक के रूप में उपस्थित रहेंगे। आयोजक कमेटी की ओर से मदीना प्रधान, लखी मुखिया, पूजा विश्वकर्मा ,मेनूका रविदास, मनिका रविदास ने बताया इस धार्मिक कार्यक्रम को लेकर स्थानीय श्रद्धालुओं में काफी भक्ति एवं श्रद्धा का माहौल है। प्रतिदिन धार्मिक अनुष्ठान सुबह से शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी