भयावह अग्निकांड में बाल-बाल बचे मां-बच्चे

संवादसूत्र, धुपगुड़ी : धुपगुड़ी शहर के बीचों-बीच मिल पाड़ा के चार नंबर वार्ड में भयावह अग्निकांड में दो

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 08:51 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 08:51 PM (IST)
भयावह अग्निकांड में बाल-बाल बचे मां-बच्चे
भयावह अग्निकांड में बाल-बाल बचे मां-बच्चे

संवादसूत्र, धुपगुड़ी : धुपगुड़ी शहर के बीचों-बीच मिल पाड़ा के चार नंबर वार्ड में भयावह अग्निकांड में दो बच्चे सहित मां बाल-बल बच गई। दमकल कर्मियों की तत्परता ने इन लोगों को बचाया गया।

मालूम हो कि चार नंबर वार्ड के निवासी उत्तम दत्त के घर में दोपहर अचानक आग की भयावह लपटों को स्थानीय लोगों ने देखा। इसके बाद घटना की जानकारी धुपगुड़ी दमकल कमियों दी गई। मौके पर तीन दमकल की इंजन पहुंची। तभी घर में उत्तम दत्त की पत्‍‌नी व दो बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। आग की लपटे इतनी भयानक थी, कि कोई घर में प्रवेश करने का साहस नहीं कर रहा था। कारण घर के प्रवेश गेट पर आग की लपटे भयावह थी। इस बीच दमकल कर्मी ने महिला सहित दोनों बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लाया। इसके बाद करीब कई घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। वही इस अग्निकांड में घर पूरी तरह से स्वाहा हो गया।

इधर घटना की खबर मिलते ही नगरपालिका के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार सिंह, धुपगुड़ी थाना के आईसी सुजय तुंगा, धुपगुड़ी नगरपालिका के चार नंबर वार्ड के पार्षद गौतम बसाक पहुंचे।

स्थानीय निवासी बाधन साहा ने कहा कि हमलोगों ने देखा कि आग की लपटे बाहर से भयावह रूप से निकल रही थी। जिसके बाद दमकल कर्मियों को घटना की खबर दी गई।

धुपगुड़ी नगरपालिका के वाइस चेयरमैन राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सूचना मिलते ही हमलोग मौके पर पहुंचे। बड़ी मुश्किल से दमकल कर्मियों ने महिला सहित बच्चों को सुरक्षित निकाला। आग कैसे लगी, इसके बारे में पता लगाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी