लार परीक्षा में 88 में 61 नेगेटिव

जागरण संवाददाताजलपाईगुड़ी जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल की ओर से विगत तीन दिनों में दो चिकित्सका

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 May 2020 08:30 PM (IST) Updated:Mon, 04 May 2020 06:17 AM (IST)
लार परीक्षा में 88 में 61 नेगेटिव
लार परीक्षा में 88 में 61 नेगेटिव

जागरण संवाददाता,जलपाईगुड़ी: जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल की ओर से विगत तीन दिनों में दो चिकित्सकों सहित 88 लोगों का स्वाब उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जांच के लिए भेजा गया। लेकिन अभी तक 29 व 30 अप्रैल का ही रिपोर्ट आया है। 29 अप्रैल को 30 व 31 अप्रैल को 31 लोगों का स्वाब जांच के लिए भेजा गया। सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है। वहीं एक व दो मई को भेजे गए लार का रिपार्ट अभी तक नहीं आया है। एक मई को 27 लोगों व दो मई को 20 लोगों का लार जांच के लिए भेजा गया है। तीन मई को दो चिकित्सक, सारी अस्पताल की नर्स, क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहें तीन सुरक्षाकर्मी का स्वाब जांच के लिए भेजा गया है।जांच रिपोर्ट विलंब से आने को लेकर अस्पताल प्रशासन में क्षोभ देखा गया।

chat bot
आपका साथी