सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मरीजों को मिलेगी सीसीयू यूनिट की सुविधा

- दिसंबर से शुरू होगी परिसेवा 20 मरीजों को मिलेगी यूनिट की सुविधा जागरण संवाददाता

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Nov 2019 06:26 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 06:26 AM (IST)
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मरीजों को मिलेगी सीसीयू यूनिट की सुविधा
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मरीजों को मिलेगी सीसीयू यूनिट की सुविधा

- दिसंबर से शुरू होगी परिसेवा, 20 मरीजों को मिलेगी यूनिट की सुविधा

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: जिला अस्पताल के साथ अब मरीजों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भी सीसीयू यूनिट की सुविधा मिलेगी। दिसंबर महीने यूनिट शुरू करने की योजना है। उक्त बातें अस्पताल अधीक्षक गयाराम नस्कर ने कही है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में सीसीयू में 12 मरीजों की इलाज की व्यवस्था है। वहीं सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में 20 मरीजों की इलाज हो पाएगी। यूनिट शुरू करने के लिए बुनियादी काम समाप्त हो चुके हैं। जल्द ही आवश्यक चिकित्सक व नर्सो की व्यवस्था की जाएगी। यहां दिसंबर महीने से मरीजों को सीसीयू यूनिट की सुविधा मिलेगी। कुल मिलाकर चार किलोमीटर के भीतर दो अस्पताल से 32 मरीजों को सीसीयू की सुविधा मिलेगी।

वर्ष 2015 में आउटडोर विभाग के साथ जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भी मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा मिलने लगी। वर्ष 2017 के नवंबर महीने से मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराकर सेवा दी जाने लगी। जिला अस्पताल से सर्जरी, मेडिसीन समेत तीन विभाग हटाकर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में लाया गया। लेकिन यहां सीसीयू यूनिट न होने के कारण वापस मरीजों को जिला अस्पताल लाना पड़ता था। इस कारण मरीज के परिजनों को काफी परेशानी हो रही थी। इसके हल के लिए सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सीसीयू यूनिट खोलने का फैसला लिया गया है।

chat bot
आपका साथी