ओवरलोडिंग व अवैध रूप से बालू पत्थर निकाले पर प्रशासन की कार्रवाई

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: कुछ जगहों को चिन्हित किए जाने के बावजूद जलपाईगुड़ी के कइ

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Sep 2018 04:30 PM (IST) Updated:Tue, 04 Sep 2018 04:30 PM (IST)
ओवरलोडिंग व अवैध रूप से बालू पत्थर निकाले पर प्रशासन की कार्रवाई
ओवरलोडिंग व अवैध रूप से बालू पत्थर निकाले पर प्रशासन की कार्रवाई

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: कुछ जगहों को चिन्हित किए जाने के बावजूद जलपाईगुड़ी के कई इलाकों में अवैध रूप से बालू-पत्थर निकाला जा रहा है। साथ ही ट्रकों में ओवरलोडिंग कर बालू-पत्थर ले जाया जा रहा है। उक्त शिकायतें मिलने के बाद ही डीएम शिल्पा गौरसरिया ने विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस क्रम में अवैध रूप से व ओवरलोडिंग करके बालू-पत्थर ले जाने के आरोप जिले में 20 वाहन जब्त किए गए हैं। विशेष तौर इंडोभूटान सीमांत इलाकों में चामुर्ची से भूटान नंबर वाली गाड़ियां ओवरलोडिंग कर आवाजाही कर रही है। सचेत करने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं है। इसलिये अब प्रशासन द्वारा कड़े कदम उठाने का फैसला लिया गया है।

डीएम शिल्पा गौरसरिया ने कहा कि पूरे जिले में अवैध तरीके से बालू-पत्थर निकालने व ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ट्रकों को जब्त किया जा रहा है। विशेष तौर पर चामुर्ची व बानरहाट इलाके में इंडोभूटान सीमा पर निगरानी रखी जा रही है। इस बारे में भूमि व भूमि राजस्व विभाग को भी जानकारी दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी