होस्टल के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों से मिले तृकां जिलाध्यक्ष

- विवि के उपकुलपति के स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से वे आ नहीं रहे किसान कल्याणी जागरण सं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 07:33 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 07:57 PM (IST)
होस्टल के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों से मिले तृकां जिलाध्यक्ष
होस्टल के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों से मिले तृकां जिलाध्यक्ष

- विवि के उपकुलपति के स्वास्थ्य ठीक नहीं होने से वे आ नहीं रहे : किसान कल्याणी

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी : उत्तर बंग विश्वविद्यालय के जलपाईगुड़ी कैंपस में होस्टल की मांग को लेकर पिछले पांच दिनों से छात्र-छात्राओं का आंदोलन जारी है। उपकुलपति को कई बार अवगत कराने पर भी वे यहां नहीं आ रहे है। इन सब के बीच तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष किसान कल्याणी शुक्रवार को छात्र-छात्राओं से मिलने विश्वविद्यालय कैम्पस पहुंचे। वहां पर उन्होंने छात्र-छात्राओं बातचीत करके धरना प्रदर्शन को वापस लेने की मांग की।

मालूम हो कि गत सोमवार से उत्तर बंग विवि जलपाईगुड़ी कैम्पस के छात्र-छात्राएं आंदोलन पर बैठे। छात्रों के प्रतिनिधि का कहना है कि जब तक विवि के उपकुलपति यहां नहीं आते है। हमलोगों का आंदोलन चलता रहेगा।

इधर जिलाध्यक्ष किसान कल्याणी ने कहा कि उपकुलपति अस्वस्थ है। इसलिए वे यहां पर नहीं आ पा रहे है। मैं चाहता हूं कि दोनों पक्ष आपस में बैठकर समस्या का समाधान करें। लेकिन उपकुलपति यहां पर नहीं आ रहे है। छात्र-छात्राएं अपनी समस्याएं उनके सामने रखना चाह रहे है। इसके कारण छात्र-छात्राओं में काफी नाराजगी देखी जा रही है। मुझे विश्वास है कि उपकुलपति से छात्र छात्राओं के साथ बातचीत होते ही आंदोलन को वापस ले लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी