ब्रॉड गेज के निर्माण में सरेआम धांधली

By Edited By: Publish:Sun, 08 Jul 2012 08:40 PM (IST) Updated:Sun, 08 Jul 2012 10:47 PM (IST)
ब्रॉड गेज के निर्माण में सरेआम धांधली

जलपाईगुड़ी, जागरण संवाददाता : जिले के मालबाजार से लेकर कूचबिहार जिले के चेंगड़ाबांधा तक नई ब्रॉड गेज लाइन बिछाने के काम में भारी अनियमितता के आरोप लगे हैं। वैसे तो बड़ी लाइन बिछाने का काम समाप्ति की ओर है लेकिन निर्माण के छोटे मोटे काम में बीच बीच कर अनियमितता की शिकायत मिल रही है। इसकी प्रत्यक्ष रूप से पुष्टि रविवार को उस समय हुई जब संवाददाता ने अपने कैमरे में निर्माण कार्य को कैद करना चाहा। वहां तैनात इंजीनियर तक तस्वीर लेने से मना कर रहे थे। रेलवे लाइन के निर्माण में गार्ड वाल बनाने में निम्न स्तर के काम का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है। गार्ड वाल हल्की बारिश में ही ढह जा रही है। इसकी वजह है कि बड़े बड़े पत्थरों से गाथनी हो तो रही है लेकिन उसमें सीमेंट नहीं लगने से वह भरभराकर गिर जा रही है। केवल पत्थरों को सजाकर उसके चारों ओर सीमेंट लगाकर काम निपटा दिया जाता है ताकि बाहर से घटिया काम पर पर्दा लगा रहे। लाटागुड़ी निवासी मना विश्वास ने आरोप लगाया है कि मयनागुड़ी रोड के अलावा लाटागुड़ी में भी नए रेलमार्ग के निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। ठेकेदारों को बारंबार बोले जाने के बावजूद वे इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। ठेकेदार संस्था के कर्मचारी ने कहा कि बड़े अफसरों को रिश्वत देकर खरीद लिया गया है। शिकायत करने से कोई लाभ नहीं होने वाला। स्मरणीय है कि विगत 16 जून को निम्न स्तर के काम के चलते ही लाटागुड़ी के नए रेलवे स्टेशन में निर्माणाधीन गार्ड वाल ढह गई। इसी वजह से चक मौलानी में रेलवे लाइन का तीन मीटर का हिस्सा अलग हो गया था। हालांकि स्थानीय लोगों की सतर्कता के चलते मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। इस वजह से न्यू माल जंक्शन-चेंगड़ाबांधा रेलमार्ग के काम को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। मयनागुड़ी-उदलाबाड़ी सेक्शन में गार्ड वाल गार्ड वाल के निर्माण में इतनी अनियमितता है कि वाल के दोनों तरफ मिट्टी डाली जा रही है। घटना की तस्वीर खींचने गए छायाकार को कार्यरत कर्मचारियों ने रोकने की कोशिश की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि काम हो रहा है, तस्वीर न लें। निर्माण स्थल पर उपस्थित इंजीनियर वीके चौधरी ने कहा कि अच्छे अच्छे निर्माण हो रहे हैं। उनकी तस्वीर लें। उन्होंने कहा कि काम में कोई ढिलाई नहीं हो रही है। एक कर्मचारी ने तो यहां तक कह डाला कि यह तस्वीर न लें, तस्वीर खींचने से समस्या होगी। पता नहीं, यह अनुरोध था या चेतावनी! हैरत की बात है कि रेलवे के इंजीनियर और इंसपेक्टर ऑफ व‌र्क्स (आइडब्ल्यू) की मौजूदगी में इस तरह की अनियमितता हो रही है। ठेकेदार एजेंसी सीसी कंस्ट्रक्शंस के मैनेजर विकास प्रसाद ने बताया कि निम्न स्तर के काम का आरोप बेबुनियाद है। निर्माण कार्य इंजीनियर के सामने ही हो रहा है। यदि अनियमितता होती तो रेलवे के इंजीनियर या आइडब्ल्यू इस पर आपत्ति करते। मना विश्वास ने कहा कि ठेकेदार एजेंसी और रेलवे अधिकारियों के बीच मिलीभगत से ऐसा हो रहा है। यहां तक कि जिस बालू का उपयोग हो रहा है वह भी निम्न स्तर का है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी