जलपाईगुड़ी के नागराकाटा इलाके से 18 फीट लंबा किंग कोबरा पकड़ा गया

जलपाईगुड़ी जिला के नागराकाटा ब्लॉक स्थित सुलकापाड़ा ग्राम अंचल स्थित लंबाजोत गांव के पहाड़ी क्षेत्र से 18 फीट लंबा किंग कोबरा सांप मिलने से सनसनी फैल गई।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Sun, 02 Dec 2018 08:27 PM (IST) Updated:Sun, 02 Dec 2018 08:27 PM (IST)
जलपाईगुड़ी के नागराकाटा इलाके से 18 फीट लंबा किंग कोबरा पकड़ा गया
जलपाईगुड़ी के नागराकाटा इलाके से 18 फीट लंबा किंग कोबरा पकड़ा गया
नागराकाटा [संवादसूत्र]। जलपाईगुड़ी जिला के नागराकाटा ब्लॉक स्थित सुलकापाड़ा ग्राम अंचल स्थित लंबाजोत गांव के पहाड़ी क्षेत्र से सांप प्रेमी सैयद निजाम बाबून ने 18 फीट लंबा किंग कोबरा पकड़कर खूनिया वन विभाग को सौंप दिया । सांप मिलने के बाद से ही इसको लेकर इलाके के लोग चर्चा कर रहे हैं। इतना बड़ा कोबरा किसी ने आज तक देखा नहीं था।
सैयद निजाम बाबून ने बताया कि नागराकाटा बस्ती इलाके के लोगों ने एक सांप होने की सूचना दी । खबर मिलने के बाद घटना स्थल पहुंचकर देखा कि एक किंग कोबरा पेड़ पर बैठा है। इसके बाद काफी प्रयास के बाद उसको पकड़ लिया गया। फिर उसे खूनिया वन विभाग को सौंप दिया गया। इस इलाके से अब तक छह किंग कोबरा सांप बरामद किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गांव के निकट में जलढाका नदी के पार गोरुमारा जंगल है। इसी कारण कई बार नदी में बहकर सांप रिहायशी इलाके में चले आते हैं। खूनिया वन विभाग की ओर से बताया गया कि 18 फीट लंबा किंग कोबरा बरामद हुआ है। उसे गोरूमारा जंगल में छोड़ दिया गया है।  
chat bot
आपका साथी