पिकनिक के बाद युवक लापता, छानबीन शुरू

- रविवार पिकनिक के दौरान दो गुटों में हुआ विवाद जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: पिकनिक गए जलपाईगुड़ी स

By Edited By: Publish:Tue, 24 Jan 2017 06:57 PM (IST) Updated:Tue, 24 Jan 2017 06:57 PM (IST)
पिकनिक के बाद युवक लापता, छानबीन शुरू
पिकनिक के बाद युवक लापता, छानबीन शुरू

- रविवार पिकनिक के दौरान दो गुटों में हुआ विवाद

जागरण संवाददाता, जलपाईगुड़ी: पिकनिक गए जलपाईगुड़ी सरकारी इंजीनियर कॉलेज के निजी सुरक्षा कर्मी के लापता होने का रहस्यमय मामला सामने आया है। युवक का नाम टिटू राय(23) बताया गया, जो कॉलेज से सटे परेश पल्ली इलाके का रहने वाला है। घटना को लेकर युवक के परिवार वालों ने जलढ़ाका थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लापता युवक के मोबाइल को ट्रैक किया जा रहा है। युवक के परिजन जयंत दास ने कहा कि रविवार परेश पल्ली इलाके से करीब 19 युवकों का समूह कालिम्पोंग के जलढ़ाका थाना अंर्तगत रॉकी आइलैंड में पिकनिक मनाने गया था। जहां पर सिलीगड़ी व जलपाईगुड़ी के काफी लोग मौजूद थे। दोपहर के समय बिना कारण ही दोनों पक्षों के लोगों में विवाद शुरू हो गया। जिसमें जलपाईगुड़ी के एक बच्चे के सिर पर चोट आई। इसके बाद पिकनिक स्पॉट कमेटी व सुरक्षा के लिए तैनात सिविक वलेंटियर कर्मियों ने मौके पर आकर दोनों पक्षों को शांत किया। जयंत की माने तो विवाद के बाद सात लोग जलपाईगुड़ी वापस आ गए थे, लेकिन अन्य लोगों को रोक कर रखा गया था। इसके अलावा बच्चे के इलाज के नाम पर 10 हजार रुपये भी लिया गया। केवल 500 रुपये होने के कारण लोगों को रात में गाड़ी नहीं मिला। सभी को मेटली तक पैदल ही चलना पड़ा। इसके बाद गाड़ी पकड़कर सभी जलपाईगुड़ी पहुंचे थे ,लेकिन टिटू घर नहीं पहुंचा। जलपाईगुड़ी के कोतवाली थाने में लापता की शिकायत नहीं लेने पर दूसरे दिन जलढ़ाका थाना में लिखित दर्ज करवाई गई। लापता टिटू के जीजा संजीत विश्वास ने बताया कि घटना के पीछे कुछ रहस्य छिपा है। उनकी माने तो रविवार परिवार के सदस्यों के साथ ही पिकनिक मनाने की योजना थी। जिस कारण टिटू दोस्तों के साथ पिकनिक नहीं जाना चाह रहा था। इसके बावजूद दोस्तों ने उसे जबरन पिकनिक में शामिल किया। यहां तक कि पिकनिक का खर्च भी दोस्तों ने ही दिया। उक्त शिकायत के बाद ही जलढ़ाका पुलिस आइलैंड पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की है, पर युवक का कुछ पता नहीं चला। स्थानीय लोगों व पिकनिक के दूसरे दलों से भी पुछताछ की गई है। विषय की जानकारी जिले के अन्य पुलिस थाना को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी