हाथियों ने तोड़े चार घर

By Edited By: Publish:Wed, 02 Jul 2014 12:17 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jul 2014 12:17 AM (IST)
हाथियों ने तोड़े चार घर

-करीब एक लाख रुपए के क्षति का अनुमान

संवाद सूत्र, बिन्नागुड़ी : बानरहाट थानांतर्गत बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के नेताजीपाड़ा संलग्न रेलवे क्रासिंग इलाके में जंगली हाथियों ने चार घरों को तोड़ डाला। हाथियों के हमले में जिन लोगों की क्षति हुई है उनमें बंधु उरांव, सतीश राय, जगत राय, बंधन उरांव और अबू बक्र सिद्दिकी का नाम शामिल है। हमले में करीब एक लाख रुपए की क्षति का अनुमान है। नेताजी पाड़ा निवासी जगत राय ने बताया कि सोमवार की रात नौ बजे के करीब हम घर में सोये हुए थे। तभी घर के पिछवाड़े से जंगली हाथी ने घर की दीवार को तोड़ डाला। उस समय बाहर वर्षा हो रही थी। किसी प्रकार हम लोग जान बचाकर घर से बाहर निकले। जान बचना मुश्किल हो रहा था। हाथियों ने मन मुताबिक घर में रखे अनाज को खाकर आगे पड़ोस के घरों में भी अपना तांडव मचाया। स्थानीय लोगों ने बिन्नागुड़ी वाइल्ड लाइफ को सूचना दी। वन विभाग के कर्मचारियों ने एक घंटे तक मशक्कत कर जंगल की ओर हाथियों को भगाया। इसी प्रकार तेलीपाड़ा चाय बागान के न्यूलाइन, गोलाइ लाइन, मनु लाइन तथा बीच लाइन में प्रत्येक दिन रात जंगली हाथी घुमते नजर आते हैं। चाय श्रमिक काफी भयभीत हैं। दशरथ मिंज ने बताया कि डर से लोग घरों से नहीं निकल रहे हैं। चाय बागान श्रमिक काफी दहशत में जी रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग के कर्मचारी सूचना देने के बावजूद इस ओर नहीं आते।

chat bot
आपका साथी