2.56 करोड से बनेगा दो मंजिला यात्री निवास

आसनसोल :आसनसोल रेल मंडल के आसनसोल एवं बराकर स्टेशन पर बुधवार को केंद्रीय राज्यमंत्री बाब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 07:21 PM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 07:21 PM (IST)
2.56 करोड से बनेगा दो मंजिला यात्री निवास
2.56 करोड से बनेगा दो मंजिला यात्री निवास

आसनसोल :आसनसोल रेल मंडल के आसनसोल एवं बराकर स्टेशन पर बुधवार को केंद्रीय राज्यमंत्री बाबूल सुप्रियों ने यात्री शौचालय कांप्लैक्स का शिलान्यास किया। इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा सहित मंडल के विभिन्न शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे। उद्घाटन के दौरान केंद्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री श्री सुप्रियो ने कहा कि डीआरएम श्री मिश्रा के नेतृत्व में मंडल क्षेत्र में युद्ध स्तर पर विकास मूलक कार्य व सुंदरीकरण कार्य चल रहा है। डीआरएम श्री मिश्रा ने बताया कि यात्रियों को और सुविधा प्रदान करने के लिए दो मंजिला यात्री निवास बनाया जा रहा। जिसमें आधुनिक संसाधनों के साथ प्रत्येक कमरे के सामने चौड़ा बरामदा ,रसोई घर, केयरटेकर का कमरा, पोíटको, फूड कोर्ट आदि होगा। यात्री निवास बनाने में कुल 2.56 करोड़ लागत आयेगी। मंत्री सह आसनसोल के सांसद फंड से 25 लाख की राशि स्वीकृत हुई है। जबकि बस स्टैंड के पास एक नए शौचालय का निर्माण किया गया है। इसके लिए आठ लाख रुपये सांसद श्री बाबुल सुप्रियो ने सांसद ने दी है। शौचालय कांप्लेक्स के शिलान्यास के बाद श्री सुप्रियो आसनसोल स्टेशन के सामने र्विटकल गार्डेन, आसनसोल स्टेशन बि¨ल्डग की पहली मंजिल पर दो बेड वाले वातानुकूलित रिटाय¨रग रूम का उद्घाटन किया। इस दौरान वरिष्ठ अभियंता समन्वय मुकेश कुमार मीणा, वरिष्ठ काíमक अधिकारी अभिषेक केसरवानी, वरिष्ठ अभियंता सामान्य अजय कुमार, वरिष्ठ परिचालन प्रबंध सान्तनु चक्रवर्ती, स्टेशन प्रबंधक राकेश ¨सह, आरपीएफ वेस्ट पोस्ट के प्रभारी डीके पांडे, जीआरपी के उपप्रभारी बीडी मंडल, टीआई एके अकेला, आदि उपस्थित थे।

..............

8 लाख से होगा शौचालय का निर्माण:

संवादसूत्र, बराकर: बराकर रेलवे स्टेशन परिसर में आसनसोल के संसद सह केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने सांसद निधि से बनने वाले शौचालय एवं महिला प्रतीक्षालय का शिलान्यास किया । यहां आसनसोल रेलमंडल के डीआरएम पीके मिश्रा भी उपस्थित थे। इस दौरान मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कहा कि जनता जो कर देती है उसी से विकास कार्य होता है। प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व वाली सरकार का प्रमुख एजेंडा स्वच्छता है, इसी के तहत बराकर स्टेशन परिसर में शौचालय का शिलान्यास किया गया है। 8 लाख की लागत से शौचालय का निर्माण किया जाएगा। एक माह के अंदर शौचालय बनकर तैयार हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी