उत्कर्ष बांग्ला केंद्र से मिलेंगे दक्ष कर्मी

रानीगंज में उत्कर्ष बांग्ला केन्द्र का उद्घाटन

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jul 2022 07:13 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jul 2022 07:13 PM (IST)
उत्कर्ष बांग्ला केंद्र से मिलेंगे दक्ष कर्मी
उत्कर्ष बांग्ला केंद्र से मिलेंगे दक्ष कर्मी

उत्कर्ष बांग्ला केंद्र से मिलेंगे दक्ष कर्मी

-युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए रानीगंज में खुला उत्कर्ष बांग्ला केंद्र

-यहां 20 युवाओं को फीटर के रूप में दिया जाएगा प्रशिक्षण

जागरण संवाददाता, आसनसोल : रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक निजी कारखाने में उत्कर्ष बांग्ला केंद्र योजना की शुरुआत की गई है। गुरुवार को इस केंद्र का शुभारंभ पश्चिम बर्द्धमान के जिला शासक एस. अरुण प्रसाद ने किया। बता दें कि राज्य सरकार ने इस योजना के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार देने की महत्वाकांक्षी योजना बनाई है। इस योजना के तहत कुछ कारखानों में युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के पश्चात कारखानों में ही उनको रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने का प्रावधान किया गया है।

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि रानीगंज के मंगलपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित इस सेंटर में 20 युवाओं को फीटर के तौर पर प्रशिक्षित किया जाएगा। इससे पहले जामुड़िया में एक कोर्स शुरू किया गया था। उन्होंने यह भी कहा कि इस परियोजना के संबंध में रानीगंज औद्योगिक क्षेत्र में अन्य कारखानों के साथ एक बैठक पहले ही हो चुकी है। अन्य कारखानों ने इस उत्कृष्ट बांग्ला में रुचि दिखाई है। उम्मीद है कि वे भी इस पर ध्यान देंगे। इससे स्थानीय युवा औद्योगिक जरूरत की मांग के अनुसार प्रशिक्षित किए जाएंगे। वहीं विभिन्न कारखानों को भी दक्ष कर्मी मिलेंगे। इस दौरान अतिरिक्त जिला शासक (विकास) संजय पाल, डीपीआरडीओ तोमजीत चक्रवर्ती व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी