डीटीपीएस बचाने को एकजुट हुए श्रमिक संगठन

बेनाचिति ( दुर्गापुर) : दामोदर घाटी निगम की इकाई दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन (डीटीपीएस) को बंद करने

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jan 2018 06:46 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jan 2018 06:46 PM (IST)
डीटीपीएस बचाने को एकजुट हुए श्रमिक संगठन
डीटीपीएस बचाने को एकजुट हुए श्रमिक संगठन

बेनाचिति ( दुर्गापुर) : दामोदर घाटी निगम की इकाई दुर्गापुर थर्मल पावर स्टेशन (डीटीपीएस) को बंद करने की साजिश केंद्र सरकार सच रही है। प्लांट में कई माह से बिजली उत्पादन ठप पड़ा है। अब डीटीपीएस को बचाने के लिए सभी श्रमिक संगठन एकजुट हो रहे हैं। यही वजह है कि तृकां ट्रेड यूनियन के साथ इंटक और सीटू ने एक मंच पर शामिल होकर प्लांट को बंद करने की साजिश का विरोध किया। साथ ही गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। सभी संगठन के प्रतिनिधि मौजूद थे। प्रदर्शन के दौरान इंटक के सचिव सुब्रत मिश्रा ने कहा कि दुर्गापुर ताप विद्युत केंद्र में पर्याप्त व्यवस्था रहने के बावजूद केंद्र सरकार प्लांट को बंद करना चाह रही है। चार नंबर यूनिट में निवेश किए जाने पर प्लांट की स्थिति सुधर सकती है। श्रमिक संगठनों द्वारा बार-बार आवेदन करने के बावजूद इस मामले में केंद्र या डीवीसी प्रबंधन के जरिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। प्लांट बंद हो जाने से श्रमिकों का भविष्य बिगड़ सकता है। प्लांट में कार्यरत श्रमिकों का वेतन भी बकाया है। श्रमिकों की अधिकार रक्षा के लिए यूनियन की ओर से लगातार आंदोलन किया जा रहा है। केंद्र सरकार को चार नंबर यूनिट चालू करने के लिए कदम उठाना चाहिए। अन्यथा संगठन की ओर से फरवरी माह से लगातार आंदोलन किया जाएगा। मौके पर तृकां ट्रेड यूनियन के गोरा चंद्र बूट, सीटू के पीयूष सेन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी