पुन: बहाली की मांग पर ठप किया परिवहन

उखड़ा : ईसीएल के बंकोला क्षेत्र एवं सोनपुर बाजारी प्रोजेक्ट की ट्रांसपोर्टिग स्थानीय लोगों ने प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Jan 2018 11:57 PM (IST) Updated:Tue, 09 Jan 2018 11:57 PM (IST)
पुन: बहाली की मांग पर ठप किया परिवहन
पुन: बहाली की मांग पर ठप किया परिवहन

उखड़ा : ईसीएल के बंकोला क्षेत्र एवं सोनपुर बाजारी प्रोजेक्ट की ट्रांसपोर्टिग स्थानीय लोगों ने प्राइवेट सुरक्षा कर्मियों की पुन: बहाली की मांग एवं सीएसआर फंड का पैसा का स्थानीय इलाकों में विकास करने की मांग पर ठप कर दिया। आंदोलन कर रहे चिरंतन चटोपाध्याय एवं स्थानीय लोगों ने कहां की ईसीएल प्रबंधन निजी सुरक्षा कर्मियों को पुन: बहाली ना करके उनके साथ नाइंसाफी कर रही है। निजी सुरक्षाकर्मी के रूप में काम करने वाले युवक पिछले छह माह से बेरोजगारी की मांग झेल रहे है। इसके चलते उनके परिवार वालों की भूखे मरने की स्थिति आ गई है। ईसीएल प्रबंधन को बार-बार कहने के बाद बावजूद भी इस विषय पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। प्रबंधन केवल आश्वासन दे रहा है। बहुत जल्द नया टेंडर करके उन को पुन: बहाल कर दिया जाएगा पर ऐसा नहीं हो रहा है। इसके अलावा सीएसआर फंड के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। हम लोगों के किसी भी इलाके में किसी तरह का कार्य नहीं किया जा रहा है। सीएसआर का फंड इलाके के विकास में लगाना चाहिए। इस कारण बाध्य होकर आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक उनका आंदोलन जारी था।

chat bot
आपका साथी