बकाया वेतन की मांग पर परिवहन ठप किया

संवाद सहयोगी पांडवेश्वर पांडवेश्वर थाना एवं ईसीएल के सोनपुर बाजारी क्षेत्र के निजी खनन काय

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Dec 2021 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 30 Dec 2021 11:35 PM (IST)
बकाया वेतन की मांग पर परिवहन ठप किया
बकाया वेतन की मांग पर परिवहन ठप किया

संवाद सहयोगी, पांडवेश्वर : पांडवेश्वर थाना एवं ईसीएल के सोनपुर बाजारी क्षेत्र के निजी खनन कार्य कर रही कंपनी के चालकों का वेतन बकाया है। गुरुवार को बकाया वेतन की भुगतान की मांग चालकों ने बनबहाल मोड़ के पास सोनपुर बाजारी के कोयला लदे डंपरों का परिवहन रोक दिया एवं प्रदर्शन किया। प्रबंधन के आश्वासन पर आंदोलन समाप्त हुआ।

चालक पवन सिंह ने बताया कि कंपनी में चार सौ से अधिक मजदूर कार्यरत है, जिनका छह महीने से वेतन बकाया है। वेतन न मिलने से परिवार चलाने में समस्या हो रही है। सभी लोग कर्ज लेकर परिवार चला रहे है। प्रबंधन के राजकमल एवं श्रीधर से इस मामले पर कई बार शिकायत की गई है, जहां रुपया बकाया है। कई बार मजदूरों के साथ बैठक करने का आश्वासन दिया गया, परंतु कभी भी बैठक नहीं की गई। अब हमारे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई दूसरा मार्ग नहीं है। इसी कारण मजबूरन हमें आंदोलन का मार्ग अपनाना पड़ा। शेख हसमत ने बताया कि 14 माह से पीएफ का पैसा जमा नहीं किया। हमारे पीएफ का पैसा कहां गया, इसका जवाब भी देना होगा। प्रदर्शन के कारण सोनपुर बजारी का परिवहन ठप हो गया एवं सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पाकर सोनपुर बाजारी के सुरक्षा प्रभारी बलराम मुखर्जी पहुंचे, उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बात की। उन्होंने फोन द्वारा घटना की सूचना सोनपुर बजारी प्रबंधक को दी, जहां से मजदूरों के साथ बैठकर समस्याओं को अति शीघ्र दूर करने का आश्वासन दिया गया। मौके पर राजन नोनिया, शेख तबारक, राजकुमार सिंह, रियाज मियां, संजय कुंडू, शुभम नोनिया, मोहन काजी, सतनाम सिंह, शेख राइबुल, राजू बरनवाल, अमित नोनिया, मोहम्मद वसीम आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी