ट्रैफिक नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

जागरण संवाददाता आसनसोल फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 11:03 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 11:03 PM (IST)
ट्रैफिक नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
ट्रैफिक नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

जागरण संवाददाता, आसनसोल : फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद खेतान ने रानीगंज शहर में विभिन्न वाहनों के चालकों द्वारा ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने, वाहनों को जहां-तहां पार्क करने, अनियंत्रित गति से वाहन चलाने पर रोक लगाने सहित अन्य मांगों को लेकर पश्चिम ब‌र्द्धमान जिला शासक, आसनसोल नगर निगम के प्रशासकीय बोर्ड के चेयरमैन, रानीगंज के विधायक, रानीगंज थाना प्रभारी, रानीगंज ट्रैफिक थाना प्रभारी को एक पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से आरपी खेतान ने कहा है कि रानीगंज में इन दिनों दो एवं चार पहिया वाहनों को कम उम्र के चालक बिना लाइसेंस के चला रहे हैं। यह लोग बिना इंडीकेटर दिए बाएं या दाएं मुड़ जाते हैं। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कई वाहनों में टेल व सिग्नल लाइट भी नहीं होते हैं। कई वाहनों में हाई पावर की हेड लाइट लगी होती हैं। जिससे सामने से आने वाले वाहन चालकों को दिखाई देना बंद हो जाता है। कई दोपहिया एवं चार पहिया वाहन चालक जहां-तहां गाड़ी खड़ी कर सामान खरीदते हैं। जिससे रोड जाम हो जाती हैं, तथा आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। रानीगंज शहर में कम उम्र के युवक टोटो चला रहे हैं। जिन्हें ट्रैफिक नियम की कोई जानकारी नहीं है। बाइक चालक बिना साइलेंसर के बाइक चला रहे हैं। जिससे शहर में वायु व ध्वनि प्रदूषण फैल रहा है। शहर में कई पुराने लोकल निर्मित तीन पहिया डीजल वाहन बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं। जो वायु व ध्वनि प्रदूषण फैला रहे हैं।

chat bot
आपका साथी