दक्षिण भारत का मंदिर दिखेगा प्रांतिक क्लब में

बर्नपुर: बर्नपुर प्रांतिक क्लब की ओर से इस वर्ष 66 वां कालीपूजा उत्सव का आयोजन किया गया है। प

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Nov 2018 05:08 PM (IST) Updated:Sun, 04 Nov 2018 05:08 PM (IST)
दक्षिण भारत का मंदिर दिखेगा प्रांतिक क्लब में
दक्षिण भारत का मंदिर दिखेगा प्रांतिक क्लब में

बर्नपुर: बर्नपुर प्रांतिक क्लब की ओर से इस वर्ष 66 वां कालीपूजा उत्सव का आयोजन किया गया है। प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी बेहतर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। इसबार दक्षिण भारत के मंदिर की तर्ज पर कालीपूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।

बर्नपुर प्रांतिक क्लब में इस बार मेदनीपुर की मां शितला डेकोरेटर द्वारा पंडाल तैयार किया जा रहा है। इस पूजा पंडाल को तैयार करने में बोरा, पाट, थर्माकोल, स्पंज आदि का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रतिमा को बर्नपुर के बलराम पाल और विद्युतीय सजावट बर्नपुर के रीना इलेक्ट्रिकल द्वारा किया जा रहा है। क्लब के सचिव तपन राय तथा सांस्कृतिक सचिव परितोष दत्ता ने कहा कि पूजा आयोजन को 7 लाख रुपये का बजट है। क्लब की ओर से पांच नवंबर को पूजा पंडाल का उदघाटन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ होगा।

chat bot
आपका साथी