काली पूजा के 75 वे वर्ष पूरे होने पर पत्रिका का विमोचन

आसनसोल: चौरंगी महाकालीतीर्थ क्लब(सीएमसी) द्वारा इस वर्ष काली पूजा आयोजन का 75 वां वर्ष है। घाट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 05:07 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 05:07 PM (IST)
काली पूजा के 75 वे वर्ष पूरे होने पर पत्रिका का विमोचन
काली पूजा के 75 वे वर्ष पूरे होने पर पत्रिका का विमोचन

आसनसोल: चौरंगी महाकालीतीर्थ क्लब(सीएमसी) द्वारा इस वर्ष काली पूजा आयोजन का 75 वां वर्ष है। घाटी गली एवं एनएस रोड जंक्शन स्थित सीएमसी क्लब के 75 वें कालीपूजा का उद्घाटन रविवार की शाम राज्य के श्रम, कानून व पीएचई मंत्री मलय घटक, आरके मिशन आसनसोल के स्वामी भरूपानंद जी ने किया । कालीपूजा के 75 वर्ष पूरे होने पर अतिथियों ने पत्रिका का विमोचन किया। स्वामी भरूपानंद ने कहा कि मां काली शक्ति का स्वरूप है। कार्तिक माह की अमावस्या में शक्ति की आराधना की जाती है, ताकि हमें बुराई से लड़ने की शक्ति मिले। क्लब द्वारा कालीपूजा के उपलक्ष्य में विभिन्न आयोजन भी किये जायेंगे। इस अवसर पर मेयर परिषद सदस्य अभिजीत घटक, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद गुरुदास चटर्जी, क्लब के अध्यक्ष संतोष राय, सचिव आशीष राय, कालीपूजा कमेटी सचिव स्वपन राय, बासुदेव बनर्जी, शुभाशीष मुखर्जी समेत तमाम सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी