कुख्यात बैंक डकैत माधव को आसनसोल लाने की तैयारी

आसनसोल: आसनसोल के विवेकानंद सारणी स्थित इंडियन बैंक की आरके मिशन शाखा से गत चार जुलाइ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Oct 2018 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 07 Oct 2018 07:38 PM (IST)
कुख्यात बैंक डकैत माधव को आसनसोल लाने की तैयारी
कुख्यात बैंक डकैत माधव को आसनसोल लाने की तैयारी

आसनसोल: आसनसोल के विवेकानंद सारणी स्थित इंडियन बैंक की आरके मिशन शाखा से गत चार जुलाई को 38 लाख रुपये तथा रानीगंज के केनरा बैंक से इसी वर्ष 23 फरवरी को 24 लाख रुपये की डकैती करनेवाले गिरोह के सरगना माधव दास को महापर्व दुर्गापूजा से पहले ही आसनसोल पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेगी। आसनसोल दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने कहा कि माधव दास को पूजा से पहले ट्रांजिट रिमांड पर लाने का प्रयास किया जा रहा है। चार सदस्यीय टीम माधव दास से पूछताछ कर लौटी है, माधव से काफी जानकारी मिली है। पुलिस उसकी जांच- पड़ताल कर रही है।

मालूम हो कि माधव दास की गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ को बिहार गई आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की चार सदस्यीय टीम फिलहाल लौट आई है। सूत्रों के अनुसार, माधव दास से आसनसोल पुलिस ने गहन पूछताछ की है। टीम सूत्रों के अनुसार, माधव ने आसनसोल के इंडियन बैंक और रानीगंज के केनरा बैंक के अलावा डानकुनी समेत कुल 14 बैंक डकैतियों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। चुंकि आसनसोल के इंडियन बैंक डकैती कांड समेत राज्य के कई बैंक डकैती कांड की जांच सीआइडी कर रही है इसलिए सीआइडी की टीम भी माधव दास को ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार, आसनसोल पुलिस की टीम जब माधव दास को रिमांड पर लेने को बिहार पहुंची तो वहां उड़ीसा की भी टीम पहुंची थी। मालूम हो कि माधव दास पर उड़ीसा में भी कई बैंक डकैती कांड में संलिप्त होने का आरोप है। मालूम हो कि बिहार का स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने इसी माह के शुरू में धनबाद से सरगना माधव दास को गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि बैंक डकैती गिरोह के सरगना माधव का अपना अंतर्राज्यीय गैंग है. जो पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा सहित विभिन्न राज्यों में डकैती को अंजाम देता है।

chat bot
आपका साथी