कोयला उत्पादन व डिस्पैच बढ़ाने की जरूरत: सीएमडी

संवाद सहयोगी, सांकतोड़िया: ईसीएल मुख्यालय में गुरुवार को ईसीएल के सीएमडी पीएस मिश्रा की अध्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 06:58 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 06:58 PM (IST)
कोयला उत्पादन व डिस्पैच बढ़ाने की जरूरत: सीएमडी
कोयला उत्पादन व डिस्पैच बढ़ाने की जरूरत: सीएमडी

संवाद सहयोगी, सांकतोड़िया: ईसीएल मुख्यालय में गुरुवार को ईसीएल के सीएमडी पीएस मिश्रा की अध्यक्षता में पहली समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। मौके पर तकनीकी निदेशक संचालन एसके झा, तकनीकी निदेशक योजना परियोजना जेपी गुप्ता, निदेशक वित्त एस सोनी , मुख्य सतर्कता अधिकारी राजेन्द्र अग्रवाल, सीएमडी के तकनीकी सचिव निलादी्र राय सहित अन्य उपस्थित थे।

समन्वय समिति की बैठक में सबसे पहले सीएमडी ने सभी एरिया के महाप्रबंधकों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद एरिया अनुसार उत्पादन, डिस्पैच व सुरक्षा की जानकारी ली। बैठक के दौरान सीएमडी श्री मिश्रा ने कहाकि ईसीएल चालू वित्त वर्ष के अगस्त महीना तक 17 मिलियन टन उत्पादन कर चुकी है। जबकि पिछले वर्ष में इसी अवधि तक 13. 81 मिलियन टन ही उत्पादन किया था। इस प्रकार उत्पादन में 24 प्रतिशत का ग्रोथ है । वहीं डिस्पैच में भी 24 .44 प्रतिशत का ग्रोथ है । डिस्पैच चालू वर्ष में अगस्त माह तक 19.037 मिलियन टन किया था। जबकि पिछले वर्ष इसी अवधी तक 15 .98 मिलियन टन डिस्पैच किया था । उन्होने कहा की कोयले की बढ़ते मांग को देखते हुए उत्पादन एवं डिस्पैच में और भी बढ़ोत्तरी करने की जरूरत है। साथ ही सुरक्षा मानको को ध्यान में रखते हुए उत्पादन करना है, क्योंकि सुरक्षा पर ही उत्पादन आधारित है।

chat bot
आपका साथी