ईएसआइ अस्पताल में सुविधाओं के लिए प्रदर्शन

दुर्गापुर : सीटू के नेतृत्व में बने 113 संगठनों के संयुक्त मंच की ओर से सोमवार दुर्गापुर ईएसआइ अस्पत

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 01:03 AM (IST)
ईएसआइ अस्पताल में सुविधाओं के लिए प्रदर्शन

दुर्गापुर : सीटू के नेतृत्व में बने 113 संगठनों के संयुक्त मंच की ओर से सोमवार दुर्गापुर ईएसआइ अस्पताल में सुविधा बढ़ाने की मांग पर विरोध-प्रदर्शन किया गया। साथ ही मांगों का ज्ञापन अस्पताल अधीक्षक को सौंपा गया। आंदोलन का नेतृत्व कर रहे सीटू नेता पंकज राय सरकार ने कहा कि ईएसआइ अस्पताल में मरीजों को सही सुविधा नहीं मिल रहा है। शहर में उद्योग होने के कारण हर समय दुर्घटना होती रहती है एवं मरीज जख्मी होते है। लेकिन सुविधाओं के अभाव में उनका सही इलाज नहीं होता। यहां डॉक्टरों की कमी भी बनी हुई है। अस्पताल के बाहरी विभाग में ओपीडी बढ़ाना होगा। यहां एमआइआइ की व्यवस्था करनी होगी। अस्पताल के अंदर बेड का भी अभाव है, बेड संख्या भी बढ़ानी होगी। अस्पताल में चिकित्सकों व कर्मियों की कमी को दूर करना होगा। ताकि लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिल सके। अच्छे अस्पतालों के साथ ईएसआइ को समझौता करना होगा। ताकि मरीजों को जरूरत पड़ने पर अच्छे अस्पतालों में इलाज हो सके। वहीं लेनिन सारणी में सर्विस डिस्पेंसरी चालू करना होगा। मौके पर एमके रहमान, उत्तम श्याम, असित साधु, सुब्रत मजुमदार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी