उत्तर दिनाजपुर के कांकी में चार करोड़ की ब्राउन शुगर बरामद, मुर्शिदाबाद से सिलीगुड़ी लाते एक गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से पुलिस ने एक युवक के पास से करीब चार करोड़ रुपये मूल्य की ब्राउन शुगर को जब्त किया है। उसके स्कूल बैग में इसकी मात्रा 1.7 किग्रा थी।

By Rajesh PatelEdited By: Publish:Mon, 15 Oct 2018 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 15 Oct 2018 10:22 PM (IST)
उत्तर दिनाजपुर के कांकी में चार करोड़ की ब्राउन शुगर बरामद, मुर्शिदाबाद से सिलीगुड़ी लाते एक गिरफ्तार
उत्तर दिनाजपुर के कांकी में चार करोड़ की ब्राउन शुगर बरामद, मुर्शिदाबाद से सिलीगुड़ी लाते एक गिरफ्तार
सिलीगुड़ी, [जागरण संवाददाता]। पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिला के चाकुलिया थानांतर्गत कांकी आउटपोस्ट की पुलिस ने 1.7 किग्रा ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वह इसे मुर्शिदाबाद से लेकर सिलीगुड़ी आ रहा था। बरामद ड्रग्स की कीमत पुलिस के अनुसार करीब चार करोड़ रुपये आंकी गई है। बताया गया कि दुर्गापूजा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से प्रमुख स्थानों पर नाका लगाकर पुलिस वाहनों की सघन जांच में जुटी थी। इसी दौरान कांकी बस स्टैंड की ओर एक युवक को स्कूल बैग के साथ जाते देखा तो कुछ शक हुआ। उसे रोककर तलाशी ली गई तो दो बड़े पैक में 1.7 किलोग्राम ब्राउन शुगर मिलाी। पूछताछ में उसने अपना नाम दलीम एसके बताया। वह नातुनग्राम लालगोला मुर्शिदाबाद का रहने वाला है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 
बता दें कि मुर्शिदाबाद तथा मालदा जिला नशे के कारोबार के लिए काफी कुख्यात है। बांग्लादेश की सीमा से सटा होने के कारण दोनों जिलों में हर तरह के अपराधी सक्रिय रहते हैं। 
chat bot
आपका साथी