ऋद्घिमान साहा ने उठाया पुस्तक मेले का आंनद

-आम लोगों विशेष कर युवाओं को दिया पुस्तक प्रेम का पैगाम -बांग्लादेश संग ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 08:28 PM (IST)
ऋद्घिमान साहा ने उठाया पुस्तक मेले का आंनद
ऋद्घिमान साहा ने उठाया पुस्तक मेले का आंनद

फोटो : -आम लोगों विशेष कर युवाओं को दिया पुस्तक प्रेम का पैगाम

-बांग्लादेश संग टेस्ट क्रिकेट का अनुभव किया साझा, अभी ले रहे स्वास्थ्य लाभ जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के विकेटकीपर सिलीगुड़ी के लाल ऋद्धिमान साहा 18 महीने बाद वापस सिलीगुड़ी लौटे हैं। उन्होंने बुधवार शाम कंचनजंघा स्टेडियम मेला ग्राउंड में लगे पुस्तक मेला में जा कर आनंद उठाया। जहां, पुस्तक मेला आयोजन कमेटी की ओर से उनका अभिनंदन किया गया। मेला मंच पर अभिनंदन के बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया। कहा कि, पुस्तक प्रेम ही सबसे अच्छा व सच्चा प्रेम है। पुस्तकों के माध्यम से ही ज्ञान की प्राप्ति संभव है। संसार में जीवनयापन के लिए ज्ञान का होना ही सर्वोपरि है। उस ज्ञान के अर्जन के लिए पुस्तकों से प्रेम बहुत आवश्यक है। उन्होंने विशेष की युवा समाज से अपील की कि वे अपने पुस्तक प्रेम को बरकरार रखें। पुस्तकें खूब पढ़ें व औरों को भी पढ़ाएं।

इस अवसर पर उन्होंने पुस्तक मेला के विभिन्न स्टॉलों का भी जायजा लिया। संवाददाताओं संग भारत-बांग्लादेश टेस्ट सिरीज 'पिंक बॉल' टेस्ट क्रिकेट टूर्नामेंट के अनुभव साझा किए। कहा कि, यह पूरी टीम की कड़ी मेहनत व लगन का ही नतीजा था कि हम बांग्लादेश से 'पिंक बॉल' टेस्ट क्रिकेट जीते। आगे भी हम और भी कठिन से कठिन परिश्रम कर और भी शानदार जीत के लिए तत्पर हैं। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश संग टेस्ट क्रिकेट के दौरान ही ऋद्धिमान चोटिल हो गए थे। उनके दाएं हाथ की तर्जनी में फ्रैक्चर हुआ था। उसका मुंबई में सफल ऑपरेशन हुआ। उनके कंधे में भी चोट है। अभी वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही टीम में लौटेंगे। इस दिन पुस्तक मेला में काफी प्रशंसक उनके साथ-साथ रहे। उन्होंने भी प्रशंसकों का अभिवादन किया।

chat bot
आपका साथी