West Bengal Cattle Smugglers: बीएसएफ के साथ मुठभेड़ में मवेशी तस्कर ढेर

West Bengal Cattle Smugglers बीएसएफ के साथ मुठभेड में सुबह तपन थाना के लक्ष्मी नारायण बीओपी के भृतकुड़ी इलाके में मवेशी तस्कर ढेर हो गया गया।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 02:03 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 02:03 PM (IST)
West Bengal Cattle Smugglers: बीएसएफ के साथ मुठभेड़ में मवेशी तस्कर ढेर
West Bengal Cattle Smugglers: बीएसएफ के साथ मुठभेड़ में मवेशी तस्कर ढेर

बालुरघाट,  बीएसएफ के साथ मुठभेड में सुबह तपन थाना के लक्ष्मी नारायण बीओपी के भृतकुड़ी इलाके में मवेशी तस्कर ढेर हो गया गया। आरोपित तस्कर की पहचान मजिबुर रहमान(34) के रूप में हुई है। वह मालदा जिला के दौलतपुर का निवासी था। बीएसएफ के 122 नंबर बटालियन के जवानों ने तपना थाना पुलिस को सौंप दिया। घटनास्थल से 15 गाय भी जब्त किये गए। शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरे मामले को बीएसएफ व तपन थाना पुलिस देख रही है।

मालदा कांड में मृतका की हुई शिनाख्त

मालदा के धनतला इलाके में नग्न झूलसी युवती के शव को लेकर पूरे देश के केंद्र में आ गया। यहां तक केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इसे संसद में उठाया था। सांसद लॉकेट चटर्जी भी मालदा में आकर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। तृणमूल-भाजपा ने इसे राजनीतिक मुद्दा बनाया। पुलिस प्रशासन ने भी युवती के शिनाख्त के लिए सोशल मीडिया से लेकर समाचार पत्रों में विज्ञापन दिया।

घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। बुधवार को अज्ञात युवती की पहचान झूमा दास के रूप में हुई, जो सिलीगुड़ी की अंबिका नगर की रहने वाली थी। सिलीगुड़ी के पॉक कोर्न फैक्ट्री में काम करने के दौरान मालदा के इंग्लिश बाजार इलाके के निवासी विवाहित बापन घोष का परिचय सिलीगुड़ी की झूमा दास के साथ हुआ। इसके कारण बापन का वैवाहिक जीवन अशांत हो गया।

पुलिस ने इस मामले में आरोपित बापन घोष को बुधवार को गिरफ्तार किया। साथ ही जिला अदालत से आरोपित को 14 दिनों के पुलिस रिमांड की मांग की है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को झूमा के परिजनों ने एनजेपी आउटपोस्ट में गुमशुदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवायी थी। इसके बाद इस घटना से पर्दा उठा।

जिला पुलिस अधीक्षक अलोक राजोरिया ने बताया कि अवैध संबंध के कारण युवती की हत्या की है। आरोपित बापन घोष के साथ झूमा को पिछले दो साल से अवैध संबंध था। पुलिस ने आरोपित की पत्नी टुंपा घोष को भी हिरासत में लिया है।

आरोपित की मां ने बताया कि मृतका का मेरे बेटे के साथ अवैध संबंध था, मैं जानती थी। लेकिन वह उसे ऐसे मौत के घाट उतारेगा, यह मैं नहीं जानती थी। मैं चाहती हूं कि उसे कठोर सजा मिले। वहीं मृतका झूमा दास के मौसा गौतम साहा ने बताया कि आरोपित बापन घोष को कठोर से कठोर सजा मिले, यह हम चाहते है। पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।

chat bot
आपका साथी