जीटीए चेयरमैन गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट नवंबर में

जीटीए गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन फोटो राजेश 10 -जीटीए अंडर-18 गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट

By JagranEdited By: Publish:Mon, 09 Sep 2019 09:15 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 09:15 PM (IST)
जीटीए चेयरमैन गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट नवंबर में
जीटीए चेयरमैन गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट नवंबर में

नोट : खेल पेज के लिए फोटो : राजेश 10 -जीटीए अंडर-18 गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट 22 सितंबर से

-पहाड़ के साथ-साथ समतल की टीमें भी लेंगी भाग जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

गोरखालैंड टेरिटोरिअल एडमिनिस्ट्रेशन (जीटीए) स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से नवंबर महीने में 'जीटीए चेयरमैन गोल्ड कप-2019 फुटबॉल टूर्नामेंट' आयोजित होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में जीटीए व सिलीगुड़ी क्षेत्र से टीमें भाग लेंगी। इसे लेकर आयोजन समिति के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को, 'जीटीए चेयरमैन गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट' के जनक व गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) अध्यक्ष विनय तामांग के घर जा कर उनसे मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में आयोजन समिति के सचिव व मुख्य संयोजक निर्मल गुरुंग, जीटीए के जनसंपर्क अधिकारी (कर्सियांग) आर. बी. लामा, कार्यकारी सदस्य, विशाल भुजेल आदि शामिल रहे। इन्होंने विनय तामांग को 'जीटीए चेयरमैन गोल्ड कप-2019 फुटबॉल टूर्नामेंट' व 'जीटीए अंडर-18 गोल्ड कप-2019 फुटबॉल टूर्नामेंट' के आयोजन की तैयारियों से अवगत कराया। विनय तामांग ने आयोजन की सफलता की शुभकामना दी व आयोजन में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि विनय तामांग के सपनों के ही साकार रूप के तहत गत वर्ष ऊपरोक्त टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। इस वर्ष भी इसका आयोजन किया जा रहा है। इसे लेकर आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बीते शनिवार को जीटीए के बोर्ड ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (बीओए) के चेयरमैन अनित थापा संग कर्सियांग के टाउन हॉल में भेंट कर उन्हें टूर्नामेंट आयोजन की पूरी रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने आयोजन समिति को इस टूर्नामेंट में केवल मात्र पहाड़ नहीं बल्कि सिलीगुड़ी व तराई से भी टीमें शामिल करने का परामर्श दिया। इसके तहत आयोजन समिति ने इस टूर्नामेंट में सिलीगुड़ी से कम से कम दो टीम को शामिल करने का निर्णय लिया है। इस अवसर पर कर्सियांग गोरखा हिल स्पोर्ट्स एसोसिएशन, मिरिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन, माने भंज्यांग फुटबॉल क्लब व मंगपू यूथ क्लब आदि के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजन समिति की ओर से बताया गया है कि यह लगातार दूसरे वर्ष आयोजित होने जा रहा 'जीटीए अंडर-18 गोल्ड कप-2019 फुटबॉल टूर्नामेंट' 22 सितंबर से शुरू होगा। पहाड़ के विभिन्न जगहों पर क्वालीफाइंग राउंड आयोजित कर 16 टीमों को मूल चरण में शामिल किया जाएगा। 26 व 27 सितंबर को कालिम्पोंग के मेला ग्राउंड में सेमीफाइनल होंगे। विजेता टीम को ट्रॉफी व नकद 50 हजार रुपये एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नकद 30 हजार रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके साथ ही 'जीटीए चेयरमैन गोल्ड कप-2019 फुटबॉल टूर्नामेंट' नवंबर महीने में आयोजित होगा। इसके आयोजन में दार्जिलिंग गोरखा हिल स्पोर्ट्स एसोसिएशन, कर्सियांग गोरखा हिल स्पोर्ट्स एसोसिएशन, मिरिक स्पोर्ट्स एसोसिएशन, माने भंज्यांग फुटबॉल क्लब व मंगपू यूथ क्लब, कालिम्पोंग डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन आदि शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी