गति बेहद धीमी,वैक्सीन के लिए हाहाकार

-18 से 44 वर्ष के कुछ खास वर्गो में टीकाकरण शुरू -आम लोगों को अभी करना होगा इंतजार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 May 2021 06:48 PM (IST) Updated:Tue, 25 May 2021 06:48 PM (IST)
गति बेहद धीमी,वैक्सीन के लिए हाहाकार
गति बेहद धीमी,वैक्सीन के लिए हाहाकार

-18 से 44 वर्ष के कुछ खास वर्गो में टीकाकरण शुरू

-आम लोगों को अभी करना होगा इंतजार

-पंजीकरण की कोशिश करने का कोई लाभ नहीं

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अभी जिले में कोरोना वैक्सीन देने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है। इसके कारण वैक्सीन के लिए हाहाकार मचा हुआ है। किसे कब वैक्सीन दी जाएगी इसकी कोई जानकारी आम लोगों के पास नहीं है। हालांकि राज्य सरकार द्वारा कुछ विशेष कटेगरी निर्धारित कर 18 से 44 वर्ष उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम पिछले सप्ताह शनिवार से शुरू किया गया है। लेकिन आम लोगों को अभी भी कोरोना वैक्सीन लेने के लिए इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी तक पंजीकरण भी शुरू नहीं हुआ है। केंद्र सरकार ने जो व्हाटसएप सेवा शुरू की है उसपर पिन नंबर डालते ही बाद में सूचना देने का मैसेज मिलता है। इसलिए अभी टीके के लिए पंजीकरण की कोशिश का अभी कोई खास लाभ नहीं होगा।

एनबीएमसीएच कम्यूनिटी मेडिसीन विभाग के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा कोविशील्ड व कोवाक्सीन के वैक्सीन भेजे गए हैं। बताया गया कि फिलहाल राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष से 44 वर्ष उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन भेजी गई है। इसके लिए 14 कटेगरी निर्धारित किए गए हैं। जिनमें इलेक्ट्रिसिटी विभाग के कर्मचारी, लेबर, हॉकर, वकील, रिक्शा चालक, वैन चालक, दुकानदार, ट्रांसजेंडर समेत अन्य लोग शामिल हैं। राज्य और केंद्र का अलग-अलग कोटा

बताया गया कि इन कटेगरी के लोगों को राज्य कोटे से मिली वैक्सीन दी जा रही है। स्टेट कोटे से फिलहाल प्रथम डोज ही देने का काम हो रहा है। टीकाकरण कार्यक्रम सिलीगुड़ी नगर निगम व सिलीगुड़ी महकमा के अन्य सरकारी केंद्रों पर कटेगरी के हिसाब से चल रहा है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को केंद्र सरकार के कोटे से कोरोना की वैक्सीन दी जा रही है। इसमें अभी एनबीएमसीएच में कोविशील्ड सेकेंड डोज देने का काम हो रहा है। क्या कहते हैं जिलाधिकारी

इस बारे में दार्जिलिंग जिले के डीएम एस पोन्नाबल्लम का कहना है कि 18 वर्ष से 44 वर्ष उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। अभी 14 कटेगरी के लोगों को वैक्सीन दी जा रही है। जल्द ही इस उम्र के आम जनता के लिए वैक्सीनेशन शुरू होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी