उत्तर बंग उत्सव की तैयारियों का मंत्री ने लिया जायजा

-अधिकारियों के साथ भी की उच्च स्तरीय बैठक -विभिन्न विभागों का आवश्यक दिशा निर्देश जार

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 09:54 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:18 AM (IST)
उत्तर बंग उत्सव की तैयारियों का मंत्री ने लिया जायजा
उत्तर बंग उत्सव की तैयारियों का मंत्री ने लिया जायजा

-अधिकारियों के साथ भी की उच्च स्तरीय बैठक

-विभिन्न विभागों का आवश्यक दिशा निर्देश जारी

- सिलीगुड़ी महकमा के अठारोखाई मैदान में मुख्यमंत्री करेंगी उत्सव का उद्घाटन

- उत्तर बंगाल के आठ जिलों के नौ विशिष्ट व्यक्तियों को मिलेगा बंग रत्न सम्मान

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल विकास विभाग के तत्वावधान 20 जनवरी से शुरू होने वाले उत्तर बंग उत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। उत्तर बंग उत्सव का उद्घाटन 20 जनवरी को सिलीगुड़ी से लगभग पांच किलोमीटर दूर अठारोखाई मैदान में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी करेंगी। उत्सव के उद्घाटन समारोह के लिए चल रही तैयारियों का जायजा शनिवार को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने लिया। उद्घाटन स्थल का जायजा लेने के बाद मंत्री देव ने सिलीगुड़ी स्थित अपने कार्यालय में एक प्रशासनिक बैठक भी की। बैठक के बाद उन्होंने बताया कि उत्तर बंग उत्सव का उद्घाटन 20 जनवरी को होगा। इसके बाद उत्तर बंगाल के सभी आठ जिलों के जिला मुख्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सिलीगुड़ी महकमा अंतर्गत सिलीगुड़ी शहर के अलावा उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय व कावाखाली अंतर्गत विश्व बांग्ला हाट तथा दार्जिलिंग पार्वत्य क्षेत्र अंतर्गत दार्जिलिंग व मिरिक में कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी महकमा के उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय व विश्व बांग्ला हाट में पहली बार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

उत्तर बंग उत्सव के दौरान टेबल टेनिस कोच भारती घोष समेत उत्तर बंगाल के कुल नौ विशिष्ट व्यक्तियों को बंग रत्न से सम्मानित किया जाएगा। वहीं उत्तर बंगाल के प्रत्येक जिले से 10-10 जरुरतमंद मेधावी विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

chat bot
आपका साथी