West Bengal: गोली मारो नारे मामले में दो और भाजपा समर्थक गिरफ्तार

BJP Supporter Arrested. बंगाल में गोली मारो नारे मामले में दो और भाजपा समर्थक गिरफ्तार किए गए हैं।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 04 Mar 2020 06:05 PM (IST) Updated:Wed, 04 Mar 2020 06:05 PM (IST)
West Bengal: गोली मारो नारे मामले में दो और भाजपा समर्थक गिरफ्तार
West Bengal: गोली मारो नारे मामले में दो और भाजपा समर्थक गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। BJP Supporter Arrested. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रविवार को महानगर में हुई रैली में जाते समय कथित रूप से 'देश के गद्दारों को, गोली मारो..' नारे लगाने के मामले में पुलिस ने एक और कथित भाजपा कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। इसके बाद इस मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर छह हो गई है।

बुधवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि भड़काऊ नारे लगाने के मामले में मंगलवार को उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर के घोला के रहने वाले प्रशांत सरकार (50) को गिरफ्तार किया गया है। इसके बाद देर रात हावड़ा के लिलुआ से भानु प्रताप सिंह को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि आरोपित को भी उन लोगों के साथ देखा गया था जिन्होंने रविवार को भड़काऊ नारे लगा रहे थे।

उन्होंने बताया कि चार अन्य गिरफ्तार भाजपा समर्थकों की तरह इन दोनों के खिलाफ भी समुदायों के बीच शत्रुता बढ़ाने, शांति व सौहार्द में खलल डालने, लोगों को डराने-धमकाने समेत अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने दावा किया कि अब तक मामले में सभी गिरफ्तारी वीडियो फुटेज के आधार पर की गई है। बता दें कि इस मामले में पुलिस ने तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को रविवार देर रात ही गिरफ्तार किया था। वहीं, सोमवार देर रात उत्तर 24 परगना के सोदपुर के घोला के रहने वाले सुजीत बरुआ (51) को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि वीडियो फुटेज से पहचाने गए कुछ अन्य लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

बता दें कि रविवार को शहीद मीनार मैदान में आयोजित अमित शाह की सभा में शामिल होने जा रहे कुछ भाजपा समर्थकों के समूह ने कथित तौर पर धर्मतल्ला में न्यूमार्केट के पास से गुजरने के दौरान 'देश के गद्दारों को, गोली मारो..' नारे लगाए थे। इस नारेबाजी के खिलाफ एक व्यक्ति ने न्यू मार्केट थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

बंगाल की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी