यातायात पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

-एसीपी और अन्य आला अधिकारी हुए शामिल -सेफ ड्राइव-सेव लाइफ का दिया पैगाम जागरण संवाददाता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Sep 2019 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 26 Sep 2019 07:34 PM (IST)
यातायात पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली
यातायात पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

-एसीपी और अन्य आला अधिकारी हुए शामिल

-सेफ ड्राइव-सेव लाइफ का दिया पैगाम

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : यातायात डीसीपी अमिताभ माइति के निर्देश पर गुरुवार को सिलीगुड़ी जंक्शन में यातायात जागरुकता रैली निकाली गई। इसमें सेफ ड्राइफ सेव लाइफ का नारा लगाया गया। एसीपी यातायात पीटी भूटिया ने रैली के माध्यम से लोगों को बताया कि वे अगर वाहन चलाते है और यातायात नियमों का पालन करते हैं, तो वह अपनी रक्षा स्वयं करते हैं। पुलिस से बचने के लिए नहीं,अपितु स्वयं की जिंदगी बचाने के लिए यातायात नियमों का पालन करें। जब से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सेफ ड्राइव सेव लाइफ को जमीन पर उतारा है तब से दुर्घटनाओं की संख्या में निरंतर कमी आई है। इसे शून्य करना है। इसके लिए चालकों के साथ उनके परिवार का सहयोग भी जरूरी है। रैली में सिलीगुड़ी जंक्शन ट्रैफिक गार्ड के आइसी जयदीप दास, एसआई उदय शंकर मंडल समेत अन्य पुलिस वाले साथ-साथ चल रहे थे। जागरुकता रैली जंक्शन मोड़ से निकलकर प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी और वहीं आकर समाप्त हुई। इस दौरान लोगों को ट्रैफिक के संबंध में कई प्रकार की जानकारी भी दी गई।

chat bot
आपका साथी