तृणमूल कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

-गिनाई उपलब्धियां व दर्शाया प्रस्तावित विकास कार्य -विकास की गति बरकरार रखने को तृणमूल को जनादेश क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 05:42 AM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 05:42 AM (IST)
तृणमूल कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र
तृणमूल कांग्रेस ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

-गिनाई उपलब्धियां व दर्शाया प्रस्तावित विकास कार्य

-विकास की गति बरकरार रखने को तृणमूल को जनादेश की अपील

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

पंचायत चुनाव के मद्देनजर सोमवार को यहां तृणमूल कांग्रेस की ओर से चुनावी घोषणा पत्र जारी किया गया। इसे लेकर इस दिन आसीघर मोड़ स्थित लक्ष्मी भवन में समारोह आयोजित किया गया।

इसमें दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष, डाबग्राम-फूलबाड़ी विधान सभा क्षेत्र के विधायक व राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इसके तहत डाबग्राम-फूलबाड़ी क्षेत्र अंतर्गत चारों ग्राम पंचायत क्षेत्रों में अब तक किए गए एवं प्रस्तावित विकास कार्यो का ब्योरा पेश किया गया है। उपलब्धियों में फूलबाड़ी के कामरांगागुड़ी में पश्चिम बंगाल राज्य सरकार के सचिवालय की शाखा 'उत्तर कन्या', बैकुंठपुर फॉरेस्ट में 'बंगाल सफारी पार्क' शांति नगर में राज्य की प्रथम 'ग्रामीण भूमिगत निकासी व्यवस्था' विकास नगर में 'दमकल केंद्र' आशीघर मोड़ पर 'जमीन व विवाह रजिस्ट्री कार्यालय' नौवापाड़ा में श्मशान घाट में 'विद्युत चिमनी' ईस्टर्न बाइपास में सड़क किनारे 'हाई मास्ट' व हरिपुर में 'छठ पूजा घाट' आशीघर में 'पुलिस आउट पोस्ट' आदि की स्थापना सरीखे विकास कार्य गिनाए गए हैं। वहीं, फूलबाड़ी में 100 करोड़ की लागत से 100 बेड वाले 'ईएसआई अस्पताल' की स्थापना, जाबराभिटा में पॉलीटेक्निक कॉलेज स्थापना, फूलबाड़ी में चिकेन प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना, फूलबाड़ी व डाबग्राम संगम स्थल पर रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण, महानंदा बैरेज में स्नेक पार्क व तितली पार्क की स्थापना आदि समेत विभिन्न सड़कों के चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइट स्थापना, जल निकासी व्यवस्था आदि निर्माण कार्यो को भी उल्लेखित किया गया है।

इस अवसर पर उन्होंने आम लोगों से अपील की कि विकास की इस गति को तेजी से जारी रखने हेतु इस पंचायत चुनाव में हर जगह तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनाएं। चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के इस उपलक्ष्य में डाबग्राम-फूलबाड़ी अंचल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष व जिला परिषद उम्मीदवार देवाशीष प्रमाणिक, डाबग्राम एक नंबर ग्राम पंचायत के तृणमूल कांग्रेस के पर्यवेक्षक मुन्ना प्रसाद व अन्य कई सम्मिलित रहे।

chat bot
आपका साथी