हाफिजुल मोल्ला के हत्यारों को मिले सजा: लिबरेशन

-सी.पी.आइ (एम.एल) लिबरेशन ने निकाली रैली जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी : भांगड़ में बीते शु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 May 2018 10:40 PM (IST) Updated:Sat, 12 May 2018 10:40 PM (IST)
हाफिजुल मोल्ला के हत्यारों को मिले सजा: लिबरेशन
हाफिजुल मोल्ला के हत्यारों को मिले सजा: लिबरेशन

-सी.पी.आइ (एम.एल) लिबरेशन ने निकाली रैली

जागरण संवाददाता, सिलीगुड़ी :

भांगड़ में बीते शुक्रवार को 'जोमीं जीविका परिवेश ओ वास्तुतंत्र रक्षा कमेटी' की रैली पर गोली चलने में हुई माछीभांगा निवासी कृषक हाफिजुल मोल्ला की मौत के खिलाफ शनिवार शाम सीपीआइ (एम.एल) लिबरेशन की दार्जिलिंग जिला कमेटी की ओर से रैली निकाली गई।

इसमें शामिल लिबरेशन समर्थकों ने बैनर, पोस्टर व प्ले कार्ड प्रदर्शित करते हुए एवं नारेबाजी करते हुए उक्त घटना का तीव्र प्रतिवाद जताया। इसके साथ ही हाफिजुल मोल्ला की हत्या के मामले में तृणमूल कांग्रेस नेता अराबुल इस्लाम व सहयोगियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की। सीपीआइ (एम.एल) लिबरेशन की सिलीगुड़ी टाउन कमेटी के सचिव मुजम्मिल हक ने कहा कि हमारी मांग पर अविलंब अमल नहीं होगा तो हम और जोरदार आंदोलन करने को बाध्य होंगे। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त रैली पर भांगड़ के तृणमूल कांग्रेस के विवादित नेता अराबुल हसन के इशारे पर गोली चलने का आरोप है। राज्य में पंचायत चुनाव के मात्र 72 घंटे पहले उपरोक्त मौत के मामले की नजाकत को राज्य सरकार ने भी समझा है। उसी के चलते शुक्रवार रात ही अराबुल हसन को गिरफ्तार किया गया है। रैली में ओपू चतुर्वेदी, मुक्ति सरकार व कई अन्य शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी