सिलीगुड़ी के नए पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने कार्यभार संभाला, बताई प्राथमिकता

शहर के नए पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने आज मंगलवार (20 सितंबर) को अपना पदभार संभाल लिया है। उनकी पहली प्राथमिकता दुर्गा पूजा है। उन्होंने कहा कि उत्सव के इस मौसम को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।

By Sumita JaiswalEdited By: Publish:Tue, 20 Sep 2022 06:01 PM (IST) Updated:Tue, 20 Sep 2022 06:01 PM (IST)
सिलीगुड़ी के नए पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने कार्यभार संभाला, बताई प्राथमिकता
शहर के नए पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी की तस्‍वीर।

सिलीगुड़ी, जागरण संवाददाता। शहर के नए पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने आज मंगलवार (20 सितंबर) को अपना पदभार संभाल लिया है। उनकी पहली प्राथमिकता दुर्गा पूजा है। उन्होंने कहा कि उत्सव के इस मौसम को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।

यहां बताते चलें कि बीते 15 सितंबर को राज्य पुलिस विभाग ने  आइपीएस अधिकारियों में फेरबदल किया। जिसके तहत सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा का तबादला विधान नगर पुलिस कमिश्नरेट के कमिश्नर पद पर किया। गौरव शर्मा करीब  करीब डेढ़ वर्ष तक यहां इस पद पर रहें। वहीं कोलकाता के संयुक्त पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी को सिलीगुड़ी का पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया।

बागडोगरा एयरपोर्ट से सीधे कार्यालय पहुंचे

निर्देशिका जारी होने के दो दिन बाद ही कमिश्नर गौरव शर्मा अपना चार्ज संबंधित पुलिस अधिकारी को सौंप कर विधान नगर के लिए रवाना हो गए। वहीं निर्देशिका के पांच दिन बाद मंगलवार दोपहर अखिलेश चतुर्वेदी बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे। उनका स्वागत करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी ( ईस्ट सह हेडक्वार्टर) जय टुडू, डीसीपी (वेस्ट) कुंवर भूषण सिंह, डीसीपी (ट्राफिक) अभिषेक गुप्ता , रिजर्व इंस्पेक्टर अमन राजा समेत अन्य पुलिस अधिकारी एयरपोर्ट पर उपस्थित हुए थे। एयरपोर्ट से वे सीधा पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय पहुंचे और अपना पदभार संभाला।

जानकारी के मुताबिक नए पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी सिलीगुड़ी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ दार्जिलिंग जिला पुलिस के अधीक्षक भी रह चुके हैं। वर्ष 2017 में हिंसक गोरखालैंड आंदोलन के दौरान अखिलेश चतुर्वेदी ही जिले के पुलिस अधीक्षक थे। इनकी अगुवाई में ही पुलिस ने विमल गुरुंग के हिंसक आंदोलन को कुचला था। जिसमें दार्जिलिंग पुलिस के एक जवान अमिताभ मालिक शाहिद हुए थे।

chat bot
आपका साथी